Print this page

राजनांदगांव में PMRY एवं EPFO योजनाओं पर जागरूकता शिविर आयोजित, युवाओं को स्वरोजगार एवं सामाजिक सुरक्षा की जानकारी

  • Ad Content 1

राजनांदगांव/शौर्यपथ /प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना एवं कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से जुड़ी योजनाओं के प्रति युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आज राजनांदगांव में एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर आगामी 1 अगस्त 2025 से प्रारंभ हो रही 'प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना' की तैयारियों के तहत आयोजित किया गया, ताकि लाभार्थियों को पूर्व जानकारी देकर योजना से अधिकतम लाभ दिलाया जा सके।
इस शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय युवा, उद्यमी एवं स्वरोजगार इच्छुक प्रतिभागी शामिल हुए। शिविर में PMRY के अंतर्गत स्वरोजगार के लिए दी जाने वाली ऋण सहायता, प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा प्रक्रिया से जुड़े लाभों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही, EPFO की विभिन्न योजनाओं — जैसे भविष्य निधि (PF), पेंशन योजना एवं कर्मचारी जमा-लाभ योजना — की जानकारी भी प्रतिभागियों से साझा की गई।
कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने बताया कि युवा किस प्रकार इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं तथा सामाजिक सुरक्षा प्राप्त कर सकते हैं। शिविर के दौरान ऑन-द-स्पॉट सहायता और पंजीकरण की सुविधा भी प्रदान की गई, जिससे प्रतिभागियों को योजनाओं से जुड़ने की प्रक्रिया को सरल बनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती किरण साहू, महापौर, राजनांदगांव नगर निगम उपस्थित रहीं। साथ ही, श्री संजय कुमार वर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक, EPFO रायपुर तथा श्री आलोक दुबे, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, राजनांदगांव ने विशिष्ट वक्ता के रूप में युवाओं को संबोधित किया।
इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन, उद्योग विभाग और बैंक प्रतिनिधियों की सहभागिता से शिविर को और अधिक प्रभावशाली एवं सार्थक बनाया गया। उपस्थित युवाओं ने इन योजनाओं को रोजगार एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ