मुंगेली / शौर्यपथ / देश व्यापी लॉकडाउन होने के कारण जिले के श्रमिक दिल्ली , आन्ध्रप्रदेश ,तेलंगाना, गुजरात , उत्तरप्रदेश के लखनऊ, इलाहाबाद, बनारस , मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यो मे फंसे हुए है । जो प्रतिदिन सडक मार्ग एवं रेल मार्ग से अपने गृह जिले मे आ रहे है तथा आगामी दिवस मे भी रेल और सड़क मार्ग से मुुंगेली पहुॅचेगे । ऐसे श्रमिको के ठहरने के लिए ग्राम पंचायतो मे उपलब्ध स्कूल , आंगनबाडी केंद्र एवं छात्रावास सहित अन्य शासकीय भवनो को क्वारेंटाइन सेंटर के रूप मे विकसित किया है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री पी.एस. एल्मा ने बताया कि क्वारेंटाइन सेंटर मे यदि किसी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण (खर्सी , सिर दर्द, सास लेने मे तकलीफ) होती है तो उन्हे पृथक कर विकासखण्डो मे चिन्हाकित महाविद्यालय व छात्रावास मे स्थापित आईसोलेशन केंद्र मे रखा जाएगा। इसके लिए जिले मे पांच आईसोलेशन केंद्र बनाए गये है। जहां चिकित्सकीय दल भी तैनात रहेंगे ।
चिन्हाकित आईसोलेशन केंद्र डॉ. जे.पी. मिश्र महाविद्यालय मुंगेली मे ग्रामीण चिकित्सा सहायक श्री आनंद महोबिया , श्रीमति विजय लक्ष्मी जोगी , श्री राघवेंद्र देवांगन, स्टाफ नर्स कुमारी कविना मरकाम, सुश्री गंगा और श्री भानू प्रताप तैनात रहेगे। इसी तरह आईसोलेशन केंद्र पोस्टमेट्रिक अनुसूचित कन्या छात्रावास पथरिया मे आयुष चिकित्सा अधिकारी द्वय डॉ. रूपेश जायसवाल और डॉ. शेखर सोनी, ग्रामीण चिकित्सा सहायक श्री नीरज घृतलहरे , ए.एन.एन. श्रीमति सुक्रिता रात्रे , कुमारी सोनम चेलक और वार्ड ब्वाय श्री दीपक कश्यप, आईसोलेशन केंद्र कस्तूरबा गांधी छात्रावास पथरिया मे आयुष चिकित्सा अधिकारी द्वय डॉ. बबीता कुर्बानी , डॉ. ज्योति पांडे, ग्रामीण चिकित्सा सहायक श्री कमलेश पाली , फार्मासिस्ट द्वय श्री रोशन सोनी एवं श्री बेदप्रकाश बंजारा , वार्ड ब्वाय श्री रामायण ध्रुव , आईसोलेशन सेंटर कस्तूरबा गांधी छात्रावास लोरमी मे आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. ज्योति कश्यप , डॉ. अनुराग सिंह , डॉ. भूपेन्द्र वाद्यकार , ए.एन.एम. नीरा सिंह , रामेश्वरी भास्कर और चन्द्रकांति कश्यप तैनात रहेगी। तैनात चिकित्सकीय दल रोस्टर के अनुसार सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक अपनी सेवाएं देगे।