नवागढ़। संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति के संबंध में क्षेत्रवासियों से कहा है कि इससे बचाव के लिए अभी भी हमें सतर्क रहने और सावधानी बरतने की जरूरत है. संसदीय सचिव बंजारे ने कहा है, कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप अभी कम हुआ है. संक्रमण की रफ्तार में कमी जरूर आई है,परंतु यह पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है,इस बात का हम सबको भलीभांति ध्यान रखना है और कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए बनाये गए नियमो को छोड़ना नहीं है,बल्कि इसको उस वक्त तक अपने दैनिक जीवन में अपनाएं रखना है, जब तक यह पूरी तरह खत्म न हो जाए। बंजारे ने कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए फिलहाल सावधानी बरतना और टीका ही एकमात्र हथियार है,टीका लगवाने में कोई खतरा नहीं है,बल्कि यह हमें भविष्य में होने वाले खतरे से बचायेगा,उन्होंने क्षेत्र के समस्त नागरिकों से कहा कि प्रशासन द्वारा अब धीरे धीरे जनजीवन को सामान्य करने का प्रयास करते हुए लॉकडाउन में छूट दे रहे,हम सभी को इस छूट में लापरवाही नही दिखाना है,साथ ही व्यापारी साथियो के साथ ही ग्राहकों को भी नियमो का पालन करने का निवेदन करते हुए कहा की यह समय सबसे अधिक सावधानी रखने का है,उन्होंने सभी पात्र लोगों से कोरोना से बचाव का टीका लगवाने की अपील की। संसदीय सचिव बंजारे ने कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण में सहयोग के लिए नागरिकों,जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों, सामाजिक संगठनों,स्वयं सेवी संस्थाओं और खासतौर पर मीडिया के सभी साथियो को धन्यवाद देते हुए इन सभी के द्वारा किये गए कार्यो की सराहना किया।