नवागढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मोदी सरकार के सफ़लतापूर्ण 07 वर्ष होने पर भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान, प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन एवं जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी के मार्गदर्शन पर सेवा ही संगठन के तहत सोमवार को भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान ने अपने शक्तिकेन्द्र में आम जनमानस को मास्क, सैनिटाइजर व मिठाई वितरण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवागढमैं फल व मॉस्क वितरण साथ ही कोरोना माहमारी से बचाव के लिए सभी को वैक्सीनेशन लगवाने के लिए जागरूक किया। इस दौरान एससी मोर्चा देवादास चतुर्वेदी,मण्डल महामंत्री मिन्टू बिसेन, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री रुम्पल टुटेजा, गिरेन्द्र महिलांग,सरिता कुम्भकार,टीकम पूरी गोस्वामी, गोलू सिन्हा, रमेश निषाद, मनीष श्रीवास, राहुल खुराना,सुरेश निषाद,तनु दीवान, केदार साहू, ईश्वर कुम्भकार सहित भाजपाई उपस्थित रहे।