नवागढ़। पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 7 वर्ष पूर्ण होने के अवसर भारतीय जनता पार्टी सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है, इसी के तहत पहले रक्तदान का कार्यक्रम हुआ, जिसमें 20 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। उसी कड़ी में सोमवार को पुनः सेवा कार्य करते हुए मारो मंडल के टेमरी ग्राम पंचायत में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य केंद्र व स्टेट बैंक साखा में सैनिटाइजर और मास्क का वितरण किया। साथ ही उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी और उन्हें बताया कि भाजपा का सेवा ही संकल्प नारा है इसके तहत वो सदैव लोगों के बीच में जाकर काम एवं सेवा करती रहेगी। इस अवसर पर चंद्रकुमार(बबलू)राजपूत(लोधी) भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष, मधु राय जिला महामंत्री महिला मोर्चा, अमिता बघेल मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा, खुलेश्वरी देवागन,विरेंद्र घृतलहरे, यूपेश साहू,मुचकुंद राजपूत, जितेन्द्र मात्रे,दुर्गेश बघेल,तोपचंद बाधें,मनीष ,अभिषेक राजपूत, मनीष साहू आदि उपस्थित रहे।