Print this page

*अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के द्वारा साक्षरता रैली निकाला गया*

  • Ad Content 1

कोंडागांव, शौर्यपथ। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत साक्षरता रैली निकाला गया ज्ञात हो कि कलेक्टर कुणाल दुदावत के द्वारा जिले में साक्षरता के प्रति वातावरण निर्माण हेतु साक्षरता सप्ताह के कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता रथ का संचालन शुरू किया गया है l यह जागरूकता रथ जिले के सभी ब्लॉकों का भ्रमण करते हुए लोगों के बीच साक्षरता का महत्व को बतायेगा और एक साक्षर समाज के निर्माण के लिए अलख जगाएगा l इसी कड़ी में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद में निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों एवं पूर्व सैनिकों के द्वारा साक्षरता रैली निकाला गया l साक्षरता रैली में दीप से दीप जलाएंगे - जिले को साक्षर बनाएंगे, सब पढ़ो- सब बढ़ो नारे लगाए गए l इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी वेणु गोपाल राव , अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागाँव के संरक्षक एवं बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज यादव, सचिव उमेश साहू, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती, सेवारत सैनिक रतीराम शोरी, जिला रोजगार कार्यालय से केकती बर्मन और निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले रहे 250 युवक एवं युवतियां उपस्थित रहे l

Rate this item
(0 votes)
Naresh Dewangan

Latest from Naresh Dewangan