Print this page

*टीचर डे पर डीएन इवेंट ग्रुप ने आश्रम में 'ज्ञान कक्षा' पुस्तकालय का उद्घाटन किया*

  • Ad Content 1

जगदलपुर, शौर्यपथ। गुरुवार को गायत्री विद्यापीठ, तीतीरगांव आश्रम के बच्चों के लिए एक यादगार बन गया, जब डीएन इवेंट ग्रुप ने 'ज्ञान कक्षा' पुस्तकालय का उद्घाटन किया। शिक्षक दिवस के इस खास मौके पर, यह पहल उन बच्चों के लिए आशा की किरण बनकर आई है, जिनके पास शिक्षा के साधन सीमित थे।

 

इस पुस्तकालय में न केवल किताबें, बल्कि कंप्यूटर और जियो वाई-फाई जैसी सुविधाएं भी मुहैया कराई गई हैं, ताकि बच्चे अपने सपनों की ओर आत्मविश्वास से बढ़ सकें। डीएन इवेंट की फाउंडर डॉ निहारिका मोदी ने कहा, "यह सिर्फ एक पुस्तकालय नहीं, बल्कि बच्चों के भविष्य को संवारने का एक प्रयास है।"

 

इस टीचर डे पर, 'ज्ञान कक्षा' के माध्यम से बच्चों को उनके सपनों को साकार करने का एक नया रास्ता मिला है। यह पहल शिक्षा के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है, जो इन नन्हे कदमों को नए आयामों तक ले जाएगी। इस खास मौके के उपलक्ष्य पर मुख्य अतिथि पदमश्री धर्मपाल सैनी , विशिष्ट अतिथि श्रीनिवास मद्दी एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर साथ ही अनिल लुकड़,मनोज पनिग्रही, विवेक सोनी, एच बी सिंह, मनीष मूलचंदानी, सुनील दंडवानी, विनीत अग्रवाल, रुपेश मोदी, उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिल मेहता, निहाल साव, फैज़, रिशी मोदी, शिल्पी गर्ग, एवं स्कूल प्रबंधन का भरपूर साथ मिला।

Rate this item
(0 votes)
Naresh Dewangan

Latest from Naresh Dewangan