Print this page

पुलिस अधीक्षक ने समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारी की उपस्थिति में लिया क्राइम मीटिंग

  • Ad Content 1

जगदलपुर, शौर्यपथ। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा नए वर्ष के प्रारंभ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारी के उपस्थिति में शुक्रवार को क्राइम मीटिंग लिया गया जिसमें सभी को लंबित अपराध , लंबित शिकायत ,लंबित मर्ग, गुम इंसान सीसीटीएनएस की जानकारी , किराएदारों की सूची , थाने में दर्ज मुसाफिर की सूची तथा पूर्व मे ली गई क्राइम मीटिंग से आज दिनांक तक अपराध मर्ग शिकायत गुम इंसान निकाल किए गए की तुलनात्मक जानकारी इत्यादि की समीक्षा की गई ,तथा अपराधियों, बदमाशों, लिस्टेड गुंडा और नशे पर जीरो टॉलरेंस पर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए। साथ ही एसपी के द्वारा गश्त के दौरान चेकिंग बढ़ाने,अपराध के हिसाब से चिन्हित सेंसिटिव जगहों पर लगातार पेट्रोलिंग करने ,जरूरत पड़ने पर लोगों के साथ मीटिंग भी करने,*सामुदायिक पुलिसिंग बढ़ाने ,साइबर जागरुकता एवं यातायात जागरूकता* पर ज़्यादा से ज़्यादा कार्य करने ,यातायात माह के दृष्टिगत गाँव-गाँव तक यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाने सड़क दुर्घटना कम करने हेतु अधिक से अधिक प्रयास करने हेतु भी आवश्यक निर्देश दिए इस बैठक में पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग ,नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर ,आईपीएस आकाश श्री श्रीमाल,प्रशिक्षु आईपीएस गगन कुमार सभी एसडीपीओपी ,थाना प्रभारी गण एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Rate this item
(0 votes)
Naresh Dewangan

Latest from Naresh Dewangan