जगदलपुर, शौर्यपथ। छोटेआमाबाल में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वार्षिक महोत्सव बडी धुमधाम से आज मनाया गया। जिसमें गाँव के पूजारी, गाँयता, पटेल ग्राम के सभी समाज के बच्चे महिलाएं प्रबुद्ध सज्जनो की उपस्तिथी में सर्व समाज की महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकाल कर गाँव के माता मंदिर एकत्रित होकर सुन्दर कान्ड पाठ किये एंव भन्डारा किया गया।