नगरी के बजरंग चौक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने किसानों की समस्या को लेकर किया प्रदर्शन
नगरी। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को समय पर किसानों के लिए खाद बीज की आपूर्त नहीं किये जाने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी,बेलरगांव,कुकरेल के कार्यकर्ताओं ने बजरंग चौक नगरी में धरना प्रदर्शन किया।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने भाजपा कि मोदी सरकार को एक नंबर झूठा,नाटक बाज बताया। उन्होंने कहा की मोदी सरकार कांग्रेस समर्थित नेताओं की जासूसी कराती है। किसानों से किए गए वादे को निभाने में असफल रही। रात 12 बजे नोटबंदी कराती है। महामारी में ऑक्सीजन की कमी से कोरोना संक्रमितो की जान ले लेती है। गलत नीतियों की वजह से मोदी सरकार महंगाई को काबू करने में असफल रही है, पेट्रोल,डीजल,रसोई गैस की कीमतों दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिससे आम जनता का जीना दूभर हो गया है, उन्होंने कहा ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।
कार्यक्रम में कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य लखन लाल ध्रुव, विधायक प्रतिनिधि रुद्र प्रताप नाग, जिला मीडिया प्रभारी कमलेश मिश्रा, कांग्रेस कमेटी नगरी के अध्यक्ष भूषण साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव के अध्यक्ष कैलाश प्रजापति, निकेश ठाकुर, एल्डरमैन पेमन स्वर्णबेर,माखन भरेवा, सचिन भंसाली, गगंन नाहटा, अखिलेश दुबे,अख्तर खान, राम भरोस साहू, शिव परिहार,उमेश देव, रवि ठाकुर, पी.के. राजन, कुलदीप साहू, भरत लहरे ,जावेद मेमन,आसिफ खान,पिंकी यदु, बिरबल नागेश, नटवर नेताम, वेदराम साहू, सोहन चतुर्वेदी, महेन्द्र धेनुसेवक, भीष्मा यादव, रिज़वान मेमन,रेणुका शर्मा, मोहन जालेस, धनी राम नेताम, प्रफुल्ल कुमार अमातिया, ईश्वर पटेल, सुखराम साहू ,सविता सोन, सहदेव शेष,सतीश कुमार, फूल सिंह लहरें, दुर्गेश कुमार समुंद्र, बीरबल और बडी संख्या में काग्रेंस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।