केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल 211वी बटालियन के सौजन्य से सिहावा विधायक द्वारा सेनेटाइजर का वितरण
धमतरी/नगरी शौर्यपथ
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 211 वी बटालियन के सौजन्य से ग्राम रतावा,पोड़ाग़ांव,बिरनासिल्ली,लखनपुरी,,घटुला, फरसगांव के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के द्वारा सेनेटाइजर, फिनाइल, साबुन,डिसइंफ़ेक्टर का वितरण किया गया इस दौरान डॉ. ध्रुव द्वारा सभी ग्रामीणों से सोशल डिस्टेन्ससिंग का पालन करने एवं अपने आसपास साफ सफाई रखने तथा कोरोना से बचने के उपाय बताये एवं ग्रामीणों से बाहर से आ रहे लोगों के बारे मे प्रशासन को सूचना देने की बात कही व अंत में विधायक डॉ .लक्ष्मी ध्रुव ने केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल के इस पहल की सराहना की एवं देश की रक्षा मे लगे सभी जवानों का धन्यवाद किया इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से रिटायर्ड आबकारी अधिकारी एल एल ध्रुव, विधायक प्रतिनिधि रुद्रप्रताप नाग,हल्बा समाज तहसील अध्यक्ष के आर बोर्झरिया,जनपद सदस्य उमेश देव,पेमन स्वर्णबेर, सरपंच घटुला राजू सोम,सरपंच लखनपुरी देशी राम कमार, सरपंच पोड़ाग़ांव यतीन्द्र बिसेन, सरपंच रतावा गिरजा देव ,सरपंच बिरनासिल्ली उर्मिला शोरी,सरपंच फरसगांव ईश्वर नेताम, राजेन्द्र ठाकुर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 211 वी बटालियन के अधिकारी एवं जवान एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।