Print this page

कृषि भूमि से मोबाइल टावर हटाने की गुहार लगाई किसान ने

  • Ad Content 1

मोबाइल कंपनी ने किसान का खेत किराए में लेकर, लगाया जिओ टावर, नहीं दे रहे 2 सालों से किराए

धमतरी/नगरी शौर्यपथ


नगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत अमाली के किसान ह्रदय लाल कश्यप का खेत जिओ मोबाइल कंपनी ने किराए में लेकर टावर लगाया और हर माह निर्धारित किराए देने का भी वादा किया।
टावर निर्माण पूर्ण हुए 2 साल का वक्त गुजर चुका है ।
अब किसान इस बात को लेकर परेशान है कि 2 सालों से जिओ कंपनी वालों ने वादे के मुताबिक उन्हें अब तक किराए नहीं दिया है।
किसान का कहना है कि कंपनी के अधिकारी फोन उठाते नहीं है
किसान परेशान है उसकी कृषि भूमि पर मोबाइल टावर खड़ा है जिसका किराया नहीं मिल रहा। टावर की वजह से कृषि कार्य भी नहीं कर पा रहा है।

Rate this item
(1 Vote)
राज शेखर नायर

Latest from राज शेखर नायर