Print this page

अधिक बिजली बिल से उपभोक्ताओं को मिले राहत-रंजना साहू,बिजली विभाग के अधिकारियों को लिखा पत्र

  • Ad Content 1

धमतरी/शौर्यपथ न्यूज

विधायक रँजना डिपेन्द्र साहू ने बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को पत्र लिखकर कहां है कि लाॅकडाउन के चलते बिजली मीटर का रीडिंग ना होने के कारण उपभोक्ताओं को जो औसत बिल वर्तमान में दिया गया है, वह काफी अधिक होने के कारण उपभोक्ता काफी परेशान व त्रस्त हैं। कई लोगों के बिजली बिल हजारों एवं लाखों रुपए में आने से अपनी परेशानी लेकर बिजली विभाग के दफ्तर का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई भी व्यक्ति संतोषप्रद जवाब नहीं दे रहे हैं। गौरतलब है कि मार्च व अप्रैल माह में मिटरों के रिडिंग ना होने के कारण उपभोक्ताओं को औसत बिजली बिल भारी भरकम आने की शिकायत लगातार की जा रही है। क्षेत्र के विधायक श्रीमती साहू के पास भी उपभोक्ताओं के द्वारा निरंतर यह शिकायत किए जाने पर उन्होंने बिजली विभाग को पत्र लिखकर कहा है कि पहले ही आम जनता वैश्विक महामारी कोरोना के त्रासदी से ग्रसित है, ऐसे में अनाप-शनाप राशि का बिजली बिल दिया जाना आम उपभोक्ताओं के कमर तोड़ने जैसा है। उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए अभिलंब बिजली बिल सही रीडिंग के माध्यम से जारी किया जा सके जिससे आम जनमानस में राहत का संदेश जाए। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रीडिंग का ठेका किसी निजी कंपनी को दिए जाने के कारण व्यवस्थागत दोष तथा खामियां कि शिकायत निरतंर दर्ज की जा रही है। इसलिए विधायक श्रीमती साहू ने कहा है कि उपरोक्त शिकायत पर यदि त्वरित कार्यवाही नहीं की गई तो जनहित में इस मुद्दे को प्रदेश स्तर के जिम्मेदार मंत्री व अधिकारियों के समक्ष रखेंगे।

Rate this item
(0 votes)
राज शेखर नायर

Latest from राज शेखर नायर