Print this page

सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के प्रयासों से किसानों को मिला भूमि अधिग्रहण का मुवाज़ा। कुछ वर्षों पूर्व ग्राम पंचायत करैहा मे एनीकट निर्माण के दौरान ग्राम करैहा के 6 किसानों को शासन द्वारा भूमि अधिग्रहण किया गया था।

  • Ad Content 1

धमतरी/नगरी /शौर्यपथ

नगरी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत करैहा मे एनीकट निर्माण के दौरान ग्राम के 6 किसानों का शासन द्वारा भूमि अधिग्रहण  किया गया था ।
जिसके मुवाज़े के लिए किसान पिछले 6 -7 वर्षों से भटक रहे थे। जानकारी मिलने पर सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिखा ।
विधायक डॉ. ध्रुव के प्रयासों के परिणामस्वरूप शासन द्वारा कुल दस लाख इकत्तीस हजार रुपए किसानों को मुवाज़े के रूप मे शासन ने दिया ।जिसे सिहावा विधायक डॉ. ध्रुव ने चेक के माध्यम से ग्राम करैहा के किसान हलालखोर 1,58,080 रुपये, रामस्वरूप 1,18,560 रुपये, पूसउराम 2,96,400 रुपये, धनीराम 2,94,000 रुपये को उनकी भूमि मे अधिग्रहण का मुवाज़ा दिलाया इस कार्यक्रम मे अनुविभागीय अधिकारी नगरी ,रिटायर्ड आबकारी अधिकारी एलएल ध्रुव ,ब्लॉक उपाध्यक्ष जावेद मेमन ,सरपंच कौशल्या कश्यप,उपसरपंच रोशन साहू, दुर्गेश नंदिनी एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

Rate this item
(0 votes)
राज शेखर नायर

Latest from राज शेखर नायर