Print this page

Dhamtari Christian Hospital में उपचाररत बाह्यरोगी शहर के वैकल्पिक चिकित्सालयों में करा सकेंगे इलाज

  • Ad Content 1

धमतरीशौर्यपथ

जिले में कोविद-19 नोबेल कोरोना वायरस के दो पाॅजीटिव केस स्थानीय बठेना वार्ड में प्राप्त हुए हैं, जिसकी वजह से शासन के निर्देशानुसार कन्टेनमेंट जोन में समस्त प्रकार की गतिविधियां प्रतिबंधित कर दी गई हंै। इस संबंध में कलेक्टर श्री रजत बंसल ने बताया कि डीसीएच अस्पताल के कन्टेनमेंट जोन में स्थित होने के कारण बाह्य रोगी जो उक्त अस्पताल में उपचाररत थे, वे अब डीसीएच अस्पताल में चिकित्सा सुविधा प्राप्त नहीं कर पाएंगे। इस हेतु जिले के ग्रीन जोन में आने वाले अस्पतालों में जाकर अपना उपचार करा सकते हैं। ग्रीन जोन में आने वाले चिकित्सालयों की सूची इस प्रकार है-
क्र. चिकित्सालय का नाम एवं पता चिकित्सा विशेषज्ञ/चिकित्सा अधिकारी का नाम विशेषज्ञता हेल्प डेस्क नम्बर

1 जिला शास0 हाॅस्पिटल धमतरी डाॅ. एस.एम.एम मूर्ति सिविल सर्जन 07722.237779
2 धमतरी हाॅस्पिटल, अम्बेडकर चैक धमतरी डाॅ राकेश साहू हडडी रोग 07722-236888
3 ओजस्वी नर्सिंग होम, रूद्री रोड धमतरी डाॅ राहूल ठाकूर एमएस जनरल सर्जरी 07722-235501
4 भगवती हाॅस्पिटल, विवेकानन्द नगर धमतरी डाॅ आदित्य रावत एमएस जनरल सर्जरी 07722-237200
5 गुप्ता हाॅस्पिटल, रत्नाबांधा रोड धमतरी डाॅ सुमित गुप्ता जनरल सर्जरी 9669980400
6 प्रदीप हाॅस्पिटल कुरूद जिला - धमतरी डाॅ प्रदीप साहू शिशु रोग विशेषज्ञ 9826630262
7 हिशीकर हाॅस्पिटल,संजय नगर कुरूद जिला - धमतरी डाॅ प्रदीप हिशीकर आर्थोपेडिक सर्जन 9425504529

Rate this item
(0 votes)
राज शेखर नायर

Latest from राज शेखर नायर