रायपुर शौर्यपथ
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे है। मंगलवार को छत्तीसगढ़ में रिकार्ड 68 नए मरीज आए है। यह प्रदेश के लिए चिंता का विषय बन गया है। मंगलवार को आए नए मरीजों में कुछ पुराने जिले व नए जिले से भी कोरोना संक्रमण के मरीज सामने आए है।
इन जिलों में मिले नए मरीज
प्रदेश के इन जिलों में मुंगेली-27, बेमेतरा-13, राजनांदगांव-12, बालोद-6, कांकेर-4, बिलासपुर-2, जशपुर-2, बलरामपुर व सुरजपुर में एक-एक नया मरीज मिला है।
प्रदेश में कोरोना स्थिति
लगातार बढ़ते मामलों को अगर देखा जाए तो अभी तक राज्य में कोरोना (corona) के 360 कुल मामले आए है जिनमें से 79 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। वहीं अभी प्रदेश में कुल एक्टीव मरीजों की संख्या 281 है।
रेड जोन में ये जिले
बालोद, कोरबा, मुंगेली, रायगढ़, राजनांदगांव, अंबिकापुर, बिलासपुर, कवर्धा, बलौदाबाजार, जांजगीर, बस्तर, बेमेतरा, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग,
विकासंखड- डौंडीलोहारा, कोरबा, मुंगेली, रायगढ़ शहरी, छुरिया, अंबिकापुर, बिलासपुर शहरी, कोटा, तखतपुर, मस्तुरी, बिल्हा, पंडरिया, बलौदाबाजार,
आरेंज जोन के जिले
सरगुजा, कांकेर, कोरिया, गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा, मरवाही, बलरामपुर
विकासखंड- बालोद, डौंडी, गुण्डरदेही, बलौदा, बम्हनीडीह, नवागढ़, सक्ती, बिलाईगढ़, सिमगा, पलारी, कसडोल, बकावंड, बस्तानार, साजा, नवागढ़, गीदम, गुजरा, कुरुद, नगरी, धमतरी शहरी, पाटन, निकुम, लोरमी, लैलूंगा, मोहला, घुमका, पैनपाट, दुर्गुकोन्दल, कांकेर, गरियाबंद, खडग़वां, लैलूंगा, मरवाही, बलरामपुर, राजपुर, कुसमी, शंकरगढ़, रामानुजगंज, वाड्रफनगर
नोट:-शेष विकासखंड क्षेत्र ग्रीन जोन