Print this page

समझा बुझाकर झोपड़ी, उन्ही के द्वारा तोड़कर ,वन भूमि को कब्जामुक्त कराया गया

  • Ad Content 1

वनविभाग दुगली की कार्यवाही

ग्राम चारगांव के लगभग 4 कि.मी. अंदर जंगल में कक्ष क्रमांक 330, चारगांव बीट में अतिक्रमण कर झोपड़ी बनाकर रह रहे जेटू राम कमार पिता सुमर सिंग कमार को समझा बुझाकर उनकी झोपड़ी, उन्ही के
द्वारा तोड़कर वन भूमि को कब्जामुक्त कराया गया प्रकरण पी.ओ.आर नं. 13335/2,
13335/3 दिनांक 06.03.2021 पर पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है इस कार्यवाही में DFO
श्रीमति सतोविशा समाजदार, धमतरी ने मौके पर पहुँचकर सभी
अधिकारियों कर्मचारियों को मार्ग दर्शन दिया।

Rate this item
(0 votes)
राज शेखर नायर

Latest from राज शेखर नायर