Print this page

जशपुर सडक हादसा : सड़क दुर्घटना में मृत्यु हुए परिजनों को दी जाएगी मुआवजा राशि

  • Ad Content 1

घायलों का जिला प्रशासन हर संभव सहायता करेगा
सूचना मिलते ही कलेक्टर और एसपी घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों की तत्काल सहायता की
कलेक्टर व एसपी ने संवेदना व्यक्त की

जशपुरनगर / शौर्यपथ / पत्थलगांव विकास के बस स्टैंड के पास वाहन से दुर्घटना होने के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु  हो गई और 16 लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल मौके पर उपस्थित होकर घायलों की सहायता की और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पत्थलगांव में भर्ती कराया गया है। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता की जाएगी। घायलों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी। डॉक्टरों की निगरानी में घायलों का ईलाज कराया जा रहा है। जिन मरीजों को ईलाज के लिए बाहर भेजने की आवश्यकता पड़ेगी उनको एम्बुलेंस के माध्यम से भेजने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की रहेगी।
पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। और 16 लोग घायल बताया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि मृत्य हुए व्यक्ति के परिजन को जिला प्रशासन के द्वारा मुआवजा भी दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक जशपुर कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार सड़क दुर्घटना घटना के दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। आरोपी बबलू विश्वकर्मा पिता राधेश्याम विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी सिंगरौली , बैढ़न तथा शिशुपाल साहू पिता रामजन्म साहू उम्र 26 वर्ष निवासी बरगवान थाना बरगवां जिला सिंगरौली दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के निवासी हैं एवं छत्तीसगढ़ से पास हो रहे थे। दोनों आरोपियों के विरुद्ध विधि अनुसार कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ