Print this page

सरगुजा संभाग में संचालित सस्ती दवा की दुकाने...

  • Ad Content 1

रायपुर / शौर्यपथ/

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महंगी हो रही स्वास्थ्य सेवाओं को गरीब व्यक्ति की पहुंच में लाने के प्रयास के तहत छत्तीसगढ़ में  धन्वन्तरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना की शुरूआत की है। योजना के तहत राज्य के विभिन्न जिलों में सस्ती दवाओं के स्टोर खोले जा रहे हैं। योजना के अंतर्गत सरगुजा संभाग में वर्तमान में 7 सस्ती दवा की दुकाने संचालित है। इन दवा दुकानों में उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण दवाएं एम.आर.पी. पर न्यूनतम 50.09 प्रतिशत और अधिकतम 71 प्रतिशत की छूट का लाभ मिल रहा है।

सरगुजा संभाग में सरगुजा जिले के नगर निगम अंबिकापुर में मणिपुर शॉपिंग कॉम्पलेक्स जिला अस्पताल रोड पर सस्ती दवा दुकान संचालित है। बलरामपुर जिले में बलरामपुर नगर पालिका में हॉस्पिटल कैंपस बलरामपुर में और नगर पंचायत रामानुजगंज के वार्ड-05 में जिला न्यायालय के सामने सस्ती दवा की दुकान है। सूरजपुर जिले की नगर पालिका सूरजपुर में पुराना बस स्टैंड के दुकान नं.-4 में तथा नगर पंचायत प्रतापपुर में जनपद पंचायत द्वारा बनाए गए कॉम्पलेक्स में हास्पिटल के सामने सस्ती दवा की दुकान है। इसी तरह से जशपुर जिले के नगर पालिका जशपुर के वार्ड-13 में जिला ग्रंथालय के सामने और नगर पंचायत बगीचा के वार्ड-7 बस स्टैंड में सस्ती दवा का धन्वन्तरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर संचालित है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ