Print this page

नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का किया जाएगा निराकरण

  • Ad Content 1

अम्बिकापुर / शौर्यपथ / जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बीपी वर्मा की निर्देशानुसार में न्याय सदन अम्बिकापुर में 10 अप्रैल 2021 को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण किए जाने के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री जनार्दन खरे द्वारा बीमा कम्पनी के अधिवक्ताओं के साथ प्रीसीटिंग एवं मीटिंग आयोजन किया गया। बैठक में नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण करने पर सहमति व्यक्त किया गया। श्री खरे ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित राजीनाम योग्य आपराधिक प्रकरण, परक्राम्य लिखित अधिनियम की धारा 138, बैंक वसूली प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा, श्रम संबंधी वाद, विद्युत एवं जल संबंधी देयक, पारिवारिक विवाद, भूमि अधिग्रहण मामलें, सेवा संबंधी मामले, राजस्व, दीवानी तथा प्री-लिटीगेशन प्रकरणों का आपसी समझौते के माध्यम से निराकरण किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत के संबंध में अधिक जानकारी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बिकापुर, तालुक विधिक सेवा समिति सीतापुर या अपने निकटतम विधिक सेवा संस्थान से अथवा फोन नम्बर 07774236203 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ