Print this page

गुरुग्राम की एक कॉलोनी के 135 फ्लैट गिराने का फरमान, डीटीपी विभाग ने कहा-बिल्‍डर ने नहीं तोड़े तो चलेगा बुलडोजर

  • Ad Content 1

नई दिल्ली / शौर्यपथ / गुरुग्राम न्यू कॉलोनी में साई लेन के 135 फ्लैट तोड़ने के आदेश जारी किये गए हैं. नोटिस जारी होते ही साई लेन में रह रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. डीटीपी विभाग ने विवादित साई लेन के फ्लैट तोड़ने के आदेश जारी किए हैं. गुरुग्राम शहर के बीचो बीच अवैध तौर पर 135 फ्लैट बना दिये गये थे. ग्रुरुग्राम के डीटीपी विभाग के आदेश में कहा गया है कि अगर बिल्डर ने नहीं तोड़े तो अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलेगा. बता दें कि इन सभी फ्लैटों में सैकड़ों परिवार रह रहे हैं.
फ्लैट में रहने वालों का कहना है कि सारी रजिस्ट्री हो चुकी है. हाउस टैक्स 2022 तक का जमा है. कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें बड़ा झटका लगा है.

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ