Print this page

पटाखों पर पाबंदी को लेकर भड़कीं कंगना रनौत, पर्यावरण कार्यकर्ताओं को दी ये नसीहत

  • Ad Content 1

      मुंबई / शौर्यपथ  /कंगना रनौत  ने बुधवार को दिवाली के दौरान पटाखों  पर प्रतिबंध लगाने पर जोर देने वाले लोगों पर चुटकी ली. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी  पर कंगना ने आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह दिवाली पर बचपन की यादों को याद करते हुए पटाखों पर प्रतिबंध नहीं लगाने की बात कह रहे हैं.
      सद्गुरु ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "वायु प्रदूषण के चलते बच्चों को पटाखों की खुशी का अनुभव करने से रोकना सही  नहीं है. उनकी खुशी के लिए आप 3 दिनों तक अपने कार्यालय चलकर जाएं और उन्हें पटाखे फोड़ने का मजा लेने दें.
      इस वीडियो का जिक्र करते हुए, कंगना ने लिखा है, "सभी दिवाली पर्यावरण कार्यकर्ताओं को सही जवाब. अपने कार्यालय कर जाओ और तीन दिनों तक कारों का उपयोग न करें."
एक अन्य इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने सद्गुरु की प्रशंसा करते हुए लिखा, "ये वह व्यक्ति हैं, जिन्होंने लाखों पेड़ लगाकर हरियाली बढ़ाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है."
      बता दें कि कंगना को हाल ही में ''मणिकर्णिका: क्वीन ऑफ झांसी'' और ''पंगा'' में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का चौथा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था. वहीं अब वह जल्द ही 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ डिड्डा', 'इमरजेंसी', 'धाकड़', 'तेजस' और 'द अवतार: सीता' में लीड रोल में दिखाई देंगी.

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ