Print this page

सलमान खुर्शीद की किताब में हिंदुत्‍व की तुलना ISIS-बोको हरम से करने पर भड़की BJP

  • Ad Content 1

बीजेपी प्रवक्‍ता ने कहा, 'सोनिया गांधी अगर हिंदुओं का सम्मान करती है, तो उन्हें बाहर निकलकर इस पर सफाई देनी चाहिए.'
नई दिल्‍ली /शौर्यपथ/

सलमान ख़ुर्शीद  की किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन ISIS और बोको हरम से करने की भारतीय जनता पार्टी ने तीखे शब्‍दों में आलोचना की है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, "कल सलमान ख़ुर्शीद जी की पुस्तक का विमोचन था. विमोचन के दौरान जो बातें कही गयी वो भारत की आस्था को ठेस पहुचाती हैं. हिन्दू धर्म की तुलनाISIS और बोको हरम से की गई. भारत में रहकर कांग्रेस पार्टी ऐसा क्यों कर रहीहै? "

गौरव भाटिया ने कहा, "सवाल है कि ये लाइन किसकी है। ये बयान कांग्रेस पार्टी की विचारधारा है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी के इशारे पर ये सब होता है. इससे पहले कांग्रेस दफ्तर में 'हिन्दू आतंकवाद' शब्‍द का अविष्कार किया गया था . ये कांग्रेस की साजिश है. कांग्रेस ने केवल साम्प्रदायिक राजनीति इस देश में की है. कांग्रेस की नफरत की राजनीति की वजह से अगले साल 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता सबक सिखाएगी.

बीजेपी प्रवक्‍ता ने कहा, 'सोनिया गांधी अगर हिंदुओं का सम्मान करती है, तो उन्हें बाहर निकलकर इस पर सफाई देनी चाहिए. अगर आप चुप रहती है, तो साफ हो जाएगा कि आपकी भी विचारधारा हिंदुओं के खिलाफ है.ऐसा क्यों नही हो सकता है कि सलमान ख़ुर्शीद को कांग्रेस से बर्खास्त किया जाए. कांग्रेस मकड़ी की तरह हिंदुओं के खिलाफ जाल बुन रही है.'

 

 

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ