Print this page

कोतवाली पुलिस ने फिर पेश की इंसानियत की मिसाल दिव्यांग बच्चे को परिजनों से मिलाया Featured

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग पुलिस की टीम ने मिलाया एक मासूम बच्चे को आपने परिजनों से चंद घंटों में ढूंढ निकाला थाना प्रभारी महोदय राजेश बागड़े जी के दिशा निर्देश में एक मासूम बच्चे जो बोल नही सकता उसके परिजन को चंद घंटे में ढूंढ निकाला !
दुर्ग पुलिस की जितनी प्रशंसा की जाए काम है दुर्ग पुलिस ने आपने कार्य काल में फुर्ती से ढूंढ निकाला बच्चे के परिजनों को पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा एक ढाई साल का बच्चा जो बोल नही सकता है को बांधातालाब दुर्ग से लावारिस हालात में घुमते देख थाना लाया गया जो नीला हाफ शर्ट एंव भूरा कलर का हाफ लोवर पहना हुआ था जिसे निरीक्षक श्रीमान थाना प्रभारी महोदय राजेश बागडे जी के निर्देशन में थाना लाकर परिजनों के तलाश हेतु पेट्रोलिंग पार्टी एंव थाने के स्टाफ को लगाया गया। लगातार मोहल्ले इलाका में फोटो दिखाकर एंव हुलिया बताकर पता तलाश किया गया जो चंद घंटे में ही गुम बच्चे के परिजनों को ढूंढ निकाला जो सिद्धार्थ नगर दुर्ग का पाया गया गुम बच्चे मांशु मोगरे के परिजन पिता अनिल मोंगरे एंव नानी सुषमा कुंडे के मिलने पर सुपूर्दनामें में दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना दुर्ग स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ