दुर्ग । शौर्यपथ । दुर्ग निगम प्रशासन विधायक महापौर जिला प्रशासन एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जहां एक और हरित क्रांति की बात कर रहे हैं और जगह-जगह पौधारोपण कर हरियाली के लिए एक माहौल बना रहे हैं वही दुर्ग निगम प्रशासन को और अतिक्रमण विभाग को ठेंगा दिखाते हुए एक अतिक्रमण कारी ने हरे भरे पेड़ को अतिक्रमण के लिए काट दिया ऐसा नहीं है कि विशाल पेड़ के कटने के पहले दुर्ग निगम के अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा को मामले की जानकारी नहीं थी एक समाचार पत्र में इस अतिक्रमण के बारे में और पेड़ काटने के बारे में खबर भी प्रकाशित किया गया था जिसके फलस्वरूप अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा द्वारा मामले की जांच कर विशाल पेड़ को कटने से रोकने के बात कही गई थी बावजूद इसके अतिक्रमण कारी द्वारा विशाल पेड़ आखिरकार कट ही गया ।
इस पेड़ के कटने के साथ एक बात तो साफ हो गई है कि दुर्ग निगम का अतिक्रमण विभाग बाजार में सिर्फ दिखावे के लिए ही घूमता है या फिर अपनी जेब गर्म करने के लिए घूमता है वही अतिक्रमण विभाग की इस लचीली कार्यवाही से यह यह संदेश जा रहा है कि निगम के अधिकारियों पर आयुक्त हरेश मंडावी की पकड़ कितनी कमजोर है । बड़ी बात तो यह है कि जिस अतिक्रमण कारी ने पेड़ को काटा है उसका पेड़ काटते हुए वीडियो बनाना एवं स्वयं वायरल करना यह दर्शाता है कि अतिक्रमण कारी शासन को अपनी पैर की धूल समझता है और मुख्यमंत्री के हरित योजना को एक बेकार और स्तर हीन योजना के रूप में समाज के सामने दर्शाना चाहता है । नगर निगम विभाग हरित क्रांति योजना के बारे में इतना ही निष्क्रिय है तो फिर जनप्रतिनिधियों विधायक अधिकारियों के सामने वृहद पौधारोपण का आयोजन कर निगम के राजस्व की क्षति क्यों पहुंचाता है अगर अब भी मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया तो यह संदेश जाएगा कि दुर्ग के विधायक अरूण वोरा , महापौर धीरज बाकलीवाल, आयुक्त हरेश मंडावी सभी की स्पष्ट मंशा है कि शासन के हरित योजना को सिर्फ कागजों में चलाएं फोटो बाजी कर विज्ञप्ति जारी कर अपने आप को हरित क्रांति के सच्चे सिपाही के रूप में दर्शाते हुए झूठी वाह वाही लें ।
बता दें कि मामला दुर्ग के पाश कॉलोनी पदमनाभपुर के करीब स्थित समृद्धि बाजार के सामने की सड़क का है जहां पर खुद अतिक्रमण कारी अतिक्रमण कर चाय एवं पान का ठेला लगाकर शासन के नियमों की अनदेखी तो कर ही रहे हैं साथ ही शिक्षा के मंदिर विश्वदीप स्कूल के करीब में तंबाकू युक्त पदार्थ का विक्रय कर मासूमों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं अब देखना यह है कि निगम प्रशासन और संयुक्त कलेक्टर स्तर के निगमायुक्त मामले को संज्ञान में लेकर किस तरह की कार्रवाई करते हैं....