दुर्ग। शौर्यपथ । हिंदुओ के सबसे बड़े त्यौहार दीप पर्व में दुर्ग शहर के कांग्रेसियों की पीड़ा एक बार फिर सामने आई । चर्चा है कि दुर्ग कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सीएम हाऊस से दीपावली पर्व के लिए उपहार भेजा गया था किंतु यह उपहार कार्यकर्ताओं तक नहीं पहुंचा । अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो वही बता सकते है जिन्होने उपहार भेजा था । ये भी हो सकता है कि सीएम हाउस से उपहार नही भेजा गया हो किंतु शहर के एक कांग्रेसी कार्यकर्ता ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि उपहार भेजा गया किंतु शहर कांग्रेस के कर्ता धर्ता द्वारा यह उपहार दबा दिया गया और कार्यकर्ताओं के बजाए अपने आकाओं की इच्छा अनुरूप वितरण किया गया । कांग्रेसी कार्यकर्ता ने पीड़ा बताते हुए शौर्यपथ समाचार को सोशल मीडिया द्वारा यह सूचना दी गई । कार्यकर्ता के मेसेज अनुसार अपनी पीड़ा बताते हुए कहा गया कि
क्यो नही, पुरे छत्तीसगढ़ में ऐसे गिने चुने विधानसभा क्षेत्र है जहा के आर्थिक स्थीति से कमजोर महिला, पुरूष कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को इस दिपावली पर हमारे नेताओं से कोई सहयोग, सहायता राशी ना मिला हो..... हमारे मुख्यमंत्री से लेकर बाकि मंत्री एवम् विधायकगण अपने अपने क्षेत्रो के कांग्रेसी कार्यकर्ता से लेकर अन्य पार्टी के कार्यकर्त्ता एवम् आर्थिक स्थीति से कमजोर आम लोगो को भी त्यौहार पर सहयोग राशी, कपड़े, फटाके, मिठाई प्रदान किये जिससे वे अपने परिवार के साथ अच्छे से दिपावली त्यौहार बना पायें।
परन्तु मुख्यमंत्री, ग्रहमंत्री एवम् अन्य दो, चार मंत्रीयों का लोकसभा क्षेत्र कहलाने वाले हमारे शहर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को ना ही कोई मंत्री, विधायक से सहयोग मिला और ना ही मुख्यमंत्री जी द्वारा भेजा गया दिपावली त्यौहार का उपहार कुछ को छोड़ कर बाकियो को मिल पाया....?? अब ये समझ में नही आता सीएम हाऊस से शहर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के लिये भेजा गया उपहार आखिर दुर्ग पंहुचने के बाद गायब कैसे हो गया, ऐसा यह पहली बार नही, बीते वर्षो के त्यौहार पर भी येसा ही हाल देखने को मिला था ।
प्रदेश के तीन वर्षो के कार्यकाल में जितना भेद-भाव हमारे शहर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से किया गया इतना तो प्रदेश के किसी भी विधानसभा क्षेत्र में देखने को नही मिलेगा..... प्रदेश अध्यक्ष एवम् दाऊजी जितनी जल्दी हो सके इस मुददे पर संक्षान लेना चाहिये..... अन्यथा येसा ना हो कि, आने वाले चुनाव में हम प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्र का चुनाव जीतने के बाद भी, मुख्यमंत्री, ग्रहमंत्री, एवम् अन्य मंत्रीयो का जिला कहलाने वाले विधानसभा क्षेत्र से ही हाथ धोना पड़ जाये....... जिस तरह लोकसभा चुनाव देखने को मिला........विनम् निवेदन....... इसे चेतावनी नही, बल्कि निवेदन समझे......?
??? *साधूवाद* ??
कांग्रेस कार्यकर्ता दुर्ग शहर
???????????????