Print this page

कवर्धा झंडा कांड : कवर्धा कांड पर सरकार सख्तः आरोपी सलमान और रेहान पर कसा शिकंजा, दोनों होंगे जिलाबदर Featured

  • Ad Content 1

 

कवर्धा। शौर्यपथ ।  कवर्धा में महीना भर पहले लोहारा चाैक पर लगे धार्मिक झंड़े को निकालकर फेंकने और दो समुदाय के बीच विवाद पैदा करने वाले आऱोपियों के खिलाफ सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है। इस मामले के दो प्रमुख आरोपी सलमान खान और रेहान उर्फ साहिल खान के खिलाफ शिंकजा कसने की बारी है। इन दोनों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक कबीरधाम की रिपोर्ट पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा-3, 6 के अन्तर्गत कार्यवाही कर जिला बदर करने का नोटिस जारी किया है। दोनों आरोपियों अशांति फैलाने संबंधी मामले में अदालत से जमानत मिल गई है, लेकिन माना जा रहा है कि इनके खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही होना तय है।

सलमान के खिलाफ नोटिस में गंभीर तथ्य

पुलिस अधीक्षक कबीरधाम ने इस संबंध में 5 नवंबर को पेश किए गए प्रतिवेदन में कहा है कि दिनांक 3.अक्टबर को लोहारा नाका कवर्धा में डिवाईडर में लगे धार्मिक झण्डा को निकालकर फेंक देने पर दो समुदाय के लोगों के मध्य गाली-गलौच, मारपीट कर, सांप्रदायिक दंगा कर निजी एवं शासकीय संपत्ति को तोडफोड कर नुकसान पंहुचाने एवं कवर्धा शहर का सांप्रदायिक साैहार्द बिगाड़ने पर आपके विरुद्ध थाना कवर्धा में अलग अलग धाराओं के तहत अपराध कायम किए गए हैं। इसकी जांच की जा रही है। इस घटना के पश्चात नगर में लोक शांति स्थापित करने हेतु जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर जिला कबीरधाम के द्वारा 3 अक्टूबर को कवर्धा नगर में धारा 144 लागू किया गया जो अब भी लागू है। 3 अक्टूबर को घटित घटना के विरोध में विभिन्न हिंदु संगठनों के द्वारा दिनांक 5 अक्टूबर 21 को कवर्धा शहर में धरना प्रदर्शन, चक्काजाम कर जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर कबीरधाम के आदेश का उल्लंघन कर नगर के मुस्लिम समुदाय के विभिन्न मोहल्लों में जाकर सांप्रदायिक नारेबाजी कर मुस्लिम समुदाय के लोगों के घरों में, दुकानों एवं वाहनों में तोड़फोड़ कर तथा शासकीय संपत्ति को तोडफोड कर सांप्रदायिक दंगा किये हैं। प्रकरण में सलमान आरोपी है। पांच अक्टूबर को घटना के पश्चात कवर्धा जिला की शांत छवि प्रभावित हुई है। उक्त घटना के बाद से ही दो समुदाय के मध्य सामाजिक सौहाद्र बिगड़ा है, दोनो पक्षों में आक्रोश व्याप्त है, स्थिति संवेदनशील बनी हुई। 

रेहान पर भी जिला बदर का फंदा

मामले के दूसरे आरोपी रेहान उर्फ साहिल खान के खिलाफ जारी नोटिस में उसके द्वारा अपराध में की गई भागीदारी से संबंधित तथ्य सामने लाए गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह आरोपी भी सलमान के साथ वारादात में पूरी तरह शामिल था। इस आरोपी के खिलाफ भी -छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा-3, 6 के अन्तर्गत कार्यवाही कर जिला बदर करने की अनुशंसा की गई है। कहा गया है कि 5 अक्टूबर की घटना के बाद कवर्धा की शांति छवि प्रभावित हुई है। रेहान व सलमान के लिए नोटिस में कहा गया है कि इन परिस्थितियों में उऩका जिले के अंदर रहना कठिन परिस्थिति पैदा कर सकता है। इस संंबंध में शहर के सभा अपराधियों के रिकार्ड निकाले जा रहे हैं। इनके खिलाफ जिला प्रशासन द्वार कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Sunday, 07 November 2021 18:35
शौर्यपथ