Print this page

'ऑपेरशन विजय' भारतीय सेना ने किया पाइंट 4875 पर कब्जा Featured

  • Ad Content 1

भारत / शौर्यपथ / भारतीय सेना ने बार्डर पर पाइंट 4875 पर किया कब्ज़ा . इंडियन आर्मी के ऑफिसियल ट्वीटर से जानकारी देते हुए इन्डियन आर्मी ने एक पोस्ट जारी किया जिसमे भारतीय सेना का पाइंट 4875 पर कब्ज़ा हो गया है .
ट्वीट  में इन्डियन आर्मी ने लिखा कि - भारतीय सेना ने अदम्य साहस,पराक्रम व बलिदान का परिचय देते हुए प्वाइंट 4875 पर कब्ज़ा किया। जयघोष से द्रास की श्रंखलाएं गूंज उठी। मातृभूमि के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण से सदैव भारतीय वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाले देश के वीर जवानों को हमारा नमन्।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ