दुर्ग / शौर्यपथ / 15 अगस्त की रात 8 बजे दुर्ग के सिकोला बस्ती में एक ह्रदय विदारक घटना से पूरा मोहल्ला सकते में है . टीवी देखने के मामूली विवाद में सगे भाई ने भाई की हत्या कर डी . मोहन नगर थाना स्थित सिकोला बस्ती में भाई ने ही भाई को मामूली विवाद में मारा . मृतक धनराज यादव एवं छोटे भाई बसन यादव के बीच टीवी चलाने को लेकर मामूली विवाद हो गया .विवाद इतना बड गया कि छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से किये घातक वार। अस्पताल ले जाते वक्त हुई धनराज यादव की रास्ते में ही मौत हो गयी . आरोपी बसन यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार . हत्या में प्रयुक्त टंगिया भी जप्त कर पुलिस जांच में जुटी है .
हत्या में प्रदत कुल्हाड़ी