Print this page

सब इंजिनियर के घोटाला पर क्यों मौन है दुर्ग निगम आयुक्त बर्मन - मामला नम्बर 1 Featured

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / आम जन के सबसे बड़ी ज़रूरत अन्न और जल होती है . यु तो दुर्ग शहर में सालो से निगम प्रशासन द्वारा जल आपूर्ति की जा रही है किन्तु सालो पुराने पाइप लाइन के बदलाव और शुद्ध जल के लिए केंद्र सरकार ने अमृत मिशन योजना का आरम्भ 3 साल पहले ही कर दिया था इस योजना के तहत निकाय क्षेत्र की पुरानी पाइप लाइन बदलने और आवश्यकता अनुसार नए विस्तृत क्षेत्रो में नए पाइप लाइन लगाने की योजना को केंद्र सरकार ने जमीन पर उतारी . दुर्ग निगम में भी यह कार्य पिछले ढाई सालो से जारी है लेकिन अमृत मिशन के कार्य में लापरवाही आये दिन देखने को मिलती ही रहती है जिस पर निगम प्रशासन का मौन रहना और जिम्मेदार अधिकारियों पर किसी तरह की सख्त कार्यवाही का ना करना कई सवालों को जन्म देता है .
अमृत मिशन के कार्यो में लापरवाही के लिये कई बार क्षेत्र के विधायक द्वारा भी प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों को कार्य सुधारने का निर्देश भी दिया गया किन्तु दुर्ग निगम के जिम्मेदार अधिकारी मानो ये तय करके बैठे है कि करोडो के इस कार्य पर ना तो जनप्रतिनिधि की बात सुनेगे और ना ही घोटाले पर कोई कार्यवाही करेंगे और ना ही जिम्मेदार अधिकारियों पर किसी तरह आंच आने देंगे . करोडो के इस महती योजना से पूरा दुर्ग शहर बेहाल है आये दिन शिकायतों के बाद भी निगम आयुक्त बर्मन का मौन रहना क्षेत्र के विधायक वोरा को भी नागवार लग रहा है शायद यही कारण है कि दुर्ग विधायक वोरा द्वारा अमृत मिशन से सम्बंधित कार्यो में हो रही लापरवाही के लिये विधान सभा में भी प्रश्न लगा दिया गया है .


वर्तमान में दुर्ग निगम में अमृत मिशन के कार्य की जिम्मेदारी सब इंजिनियर भीम राव के हांथो में है . दुर्ग निगम में भीम राव सब इंजिनियर को निगम आयुक्त बर्मन द्वारा कुछ दिनों पहले अमृत मिशन के कार्यो में प्राप्त शिकायत की जाँच के लिए निर्देशित भी किया गया किन्तु ऐसा प्रतीत होता है कि यह निर्देश भी हवा हवाई हो गयी और हो भी क्यों न जिस सब इंजिनियर ने द्वारा लाखो का कार्य फर्जी स्थान में कर दिया और निगम प्रशासन मौन रहा उस इंजिनियर के हौसले बुलंद होंगे ही . शौर्यपथ समाचार पत्र के पास ऐसे कुछ दस्तावेज है जो ये प्रमाणित करते है कि सब इंजिनियर भीम राव द्वारा  कार्य मे किस तरह फर्जी वाडा किया गया है हो सकता है सयुक्त कलेक्टर स्तर के अधिकारी दुर्ग निगम आयुक्त मामले को संज्ञान में लेकर कोई ठोस कार्यवाही करेंगे ...

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Monday, 17 August 2020 10:19
शौर्यपथ