Print this page

दुर्ग बाजार विभाग की बड़ी कार्यवाही , पन्ना स्वीट्स व शर्मा मिष्ठान हुआ सील Featured

  • Ad Content 1

दुर्ग।शौर्यपथ। दुर्ग निगम बाजार विभाग की टीम ने आज बाजार प्रभारी थान सिंह के मार्गदर्शन में आज सुबह समय से पूर्व व्यवसाय संचालन करते हुए पाए जाने पर हटरी बाज़ार स्थित पन्ना स्वीट्स व शर्मा स्वीट्स को सील किया गया । सील की कार्यवाही के दौरान बाजार विभाग प्रभारी व उनकी टीम के सदस्य शशिकांत यादव ,भुवन साहू ,ईश्वर वर्मा ,आदि लोग थे । बता दे कि शहर में लॉक डाउन चल रहा जिसमे व्यापारियों को दुकान खोलने व बन्द करने का समय निर्धारित किया गया है । निर्धारित समय पूर्व या पश्चात व्यवसाय करने वालो पर निगम प्रशासन बारीक नज़र रखे हुए है । लॉक डाउन के नियमो की अवहेलना करते पाए जाने वालों पर प्रशासन सख्ती से कार्यवाही को अंजाम दे रहा है । आज की कार्यवाही में नव पदस्थ बाजार प्रभारी द्वारा बिना किसी पुलिस बल के मदद के की गई कार्यवाही ये दर्शाती है कि निर्धारित समय के पूर्व या पश्चात की कार्यवाही का व्यापारियों द्वारा भी समर्थंन प्राप्त है ।

Rate this item
(1 Vote)
शौर्यपथ