Print this page

गंज मंडी काम्प्लेक्स में आग , क्या अवैध कब्ज़ा बना आगजनी का कारण एक बार फिर अग्निशमन गाडियों की खली कमी Featured

  • Ad Content 1

 दुर्ग / शौर्यपथ /  दुर्ग के गंजपारा स्थित गंज कांप्लेक्स में स्थित तीन दुकान में रविवार सुबह आग लगने से तीन दुकाने इसकी चपेट में आ गयी . आग पर काबू पाने के लिए एक बार फिर भिलाई की तरफ का इंतज़ार करना पड़ा . एक बार फिर मुख्यमंत्री के गृह जिले में जिला मुख्यालय दुर्ग में कहने को तो विकास की बाते बहुत होती है किन्तु आपात कालीन स्थिति के दरम्यान एक भी दमकल वाहन का ना होना चिंतनीय है . आगजनी के बाद अगर प्रारंभ के समय ही दमकल गाडिया समय पर पहुँच जाए तो काफी हद तक आग काबू में पाया जा सकता है एवं नुक्सान में कमी देखि जा सकती है किन्तु भिलाई से दमकल गाडियों को आने में समय लगने के कारण लगने वाली आग बेकाबू हो जाति है कुछ ऐसा ही दुर्ग गंज मंडी काम्प्लेक्स में लगी आग जो समय रहते तो पता चल गया किन्तु अग्नि शमन गाडियों के आने में लगभग एक से डेढ़ घंटे का समय लागा जिसके कारण आग बाहर से अन्दर पहुँच गयी और बेकाबू होने के साथ साथ अगल बगल के दुकानों में को भी चपेट में ले लिया . लगभग 5 घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया .
  बरामदे में रखा कबाड़ बना आगजनी का कारण ..?
गंज मंडी के जिस दूकान में आग लगी है वह निगम द्वारा निर्मित है जिसमे निगम प्रशासन द्वारा बरामदे का भी निर्माण किया गया है किन्तु दुकानदारों द्वारा इस बरामदे में बिना अनुमति के दीवाल खड़ी कर चेनल गेट लगा दिया गया एवं इस स्थान पर कबाड़ रखा जाने लगा . सोशल मिडिया में चल वीडियो को देखा जाये तो आग का विकराल रूप बरामदे में ही दिख रहा है जिसे किसी ने सुबह सुबह बनाई .


   वैसे तो अभी तक आगजनी के कारणों का पता नहीं चला किन्तु कई लोगो की शंका है की बरामदे पर रखे खड्डे , एवं आयल केद्रम में आग लगने के कारण यह स्थिति निर्मित हुई है वही कुछ लोग इसे शार्ट  सर्किट के कारण हुई घटना बता रहे है . आधिकारिक रूप से अभी इस मामले पर कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई . मौके पर कोतवाली पुलिस सहित सीएसपी दुर्ग शिल्पा साहू भी मौजूद रहीं .
महापौर बाकलीवाल पहुंचे मौके पर ..
आगजनी की सुचना मिलते ही शहर के प्रथम नागरिक महापौर धीरज बाकलीवाल मौके पर पहुंचे एव्माधिकारियो को दिशा निर्देश देते रहे .

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ