नवागढ़ / शौर्यपथ / सर्व अनुसूचित जाति वर्ग व सतनामी समाज नवागढ़ ने 30 दिसंबर को नवागढ़ में होने वाले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यक्रम को निरस्त करने के लिए कलेक्टर के नाम नवागढ़ तहसीलदार को पत्र सौंपा। पत्र में उल्लेख किया गया कि नवागढ़ विधानसभा के हाई स्कूल नवागढ़ ग्राउंड में 30 दिसंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आना प्रस्तावित है। चूंकि सरकार द्वारा समस्त अनुसूचित जाति वर्ग के 16% आरक्षण की कटौती कर 13% किया गया है जिसका सर्व अनुसूचित जाति वर्ग विरोध करती है। आगे उल्लेख किया गया कि विरोध के बावजूद भी यदि मुख्यमंत्री आते हैं तो इसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान देवादास चतुर्वेदी हरिकिशन कुर्रे निमिराज सोनवानी राजेश चतुर्वेदी रमेश मेहर धर्मेंद्र पाठक अंजोर दास महेश टंडन मोहन चेलक तीर्थराज करवंदे विजय डेहरिया सहित सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।