पानी की समस्या पर जल गृह प्रभारी कोवले के बयान पर पूर्व प्रभारी देवनारायण चंद्राकर ने किया पलटवार..
कहा अपनी नाकामी छिपाने पूर्व के परिषद पर दोषारोपण कर रहे है..
दुर्ग / शौर्यपथ / शहर में 8 दिनों से पानी सप्लाई बाधित होने पर भाजपा पार्षदों के विरोध पर तिलमिलाए निगम के जलगृह प्रभारी संजय कोवले द्वारा इस समस्या के लिए भाजपा की पिछले परिषद को दोषी ठहराने पर पूर्व जल गृह प्रभारी व वार्ड 17 पार्षद देवनारायण चंद्राकर ने जोरदार पलटवार करते हुए कहा है विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल की नाकामी छिपाने प्रभारी जी मिथ्या आरोप लगाना बंद करे क्योंकि जनता अब जान चुकी है कि किस प्रकार निगम में आग लगने पर कुंआ खोदने जैसे कार्यशैली चल रही है।
वार्ड 17 पार्षद देवनारायण चंद्राकर ने जलगृह प्रभारी के बयान को औचित्यहीन व तथ्यों से परे बताते हुए आगे कहा कि वास्तव में आज अमृत मिशन का जो कार्य दिखाई दे रहा है वह पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकार के कार्यकाल में स्वीकृत परिषद के है जिसमें पूरे शहर के प्रत्येक वार्डो में आगामी 40 वर्षो की पानी की आवश्यकता को ध्यान में रखकर प्लानिंग की गई थी और इसके लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा अमृत मिशन योजना के तहत निगम के इतिहास में पहली बार एकमुश्त 142 करोड़ की राशि प्रदान कि है जिसके तहत आज यह सब कार्य चल रहा है जिसमें सभी वार्डो के प्रत्येक गलियों तक पाईप लाईन पानी टंकियां,फिल्टर प्लांट व पंप हाउस में नई मोटर व ट्रांसफार्मर लगाने जैसे सभी आवश्यकताएं शामिल है और यह कार्य वर्ष 2017-18 से प्रारम्भ होकर 2020 तक पूर्ण किया जाना है किंतु जब से निगम में सत्ता परिवर्तन हुआ है और कांग्रेस का महापौर परिषद काबिज हुआ है तब से राजनीतिक भेदभाव व श्रेय की राजनीति के चलते विधायक महोदय के इशारे व महापौर के अनुभवहीनता के चलते पूरी योजना बैगर प्लानिंग के शुरू होने के कारण परेशानी बढ़ती जा रही है जिसका ताजा उदाहरण रायपुर नाका स्थित फिल्टर प्लांट है जहां 6 माह से रखे नई ट्रांसफार्मर को लगवाने की फुर्सत तब मिली जब पुराने पूरी तरह खराब हो गया और पानी व्यवस्था ठप्प हो गया और इतनी बड़ी लापरवाही का नतीजा आज जनता भुगत रही है जिसे 8दिनों से भी अधिक समय से पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।फिल्टर प्लांट में नए पुराने मिलाकर 6 ट्रांसफार्मर पड़ी है जिसमें से 4 खराब पड़ी है जबकि इनके कार्यकाल को 8माह बीत चुका है।
भाजपा पार्षद व पूर्व जल गृह प्रभारी देवनारायण चंद्राकर ने जल गृह प्रभारी कॊवले को विधायक व महापौर की नाकामी छिपाने पूर्व परिषद पर दोषारोपण करने से बाज आने की चेतावनी देते हुए कहा है कि शहर जनता पानी के लिए हलाकान है और वे अब अच्छी तरह से जानते है कि आज यह समस्या कैसे पैदा हुई इसलिए यदि शीघ्र समस्या हल नहीं हुई जनाक्रोश का सामना करना पड़ेगा।