Print this page

लापरवाही अमृत मिशन एजेंसी की , जान माल का नुकसान आम जनता को , अधिकारी मस्त मौन ? Featured

  • Ad Content 1

दुर्ग । शौर्यपथ । अमृत मिशन के तहत पाईप लाईन बिछाने जगह जगह खोदे गए गड्ढे के कारण बरसात में आम लोगों को हो रही भारी तकलीफों व उनमें गिर कर कई लोगो के चोटिल होने पर जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कड़ी नाराजगी वयक्त करते हुए निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन को वाट्स अप में शिकायत भेजकर शीघ्र ही सभी गड्ढे भरने व अमृत मिशन के अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग कि है। इस सम्बन्ध में जिला भाजयुमो अध्यक्ष दिनेश देवांगन,महामंत्री नितेश साहू,ओम यादव,उपाध्यक्ष राहुल पंडित,मंत्री राहुल दीवान,नितेश बाफना,प्रचार मंत्री राजा महोबिया,उत्तम साहू,गौरव शर्मा,अनुपम मिश्रा मंडल अध्यक्ष अजय चंद्राकर, तेखन सिन्हा,निलेश अग्रवाल,राकेश यादव ने संयुक्त रूप से कहा है कि पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश से अमृत मिशन के तहत पाईप लाईन डालने के कारण के खोदे गड्ढे वापस ढंग से पाटे नहीं जाने व खुला छोड़ने के कारण अब लोगो के लिए दुर्घटना का सबब बनता जा रहा है और यही नहीं अनेक जगह पानी भरे होने के कारण गड्ढे दिखाई नहीं देने से कई छोटी बड़ी गाडियां फस जाती है जिसे निकालना बड़ी मुश्किल होता है और दुपहिया सवार गिर कर घायल हो रहे है ऐसा ही नजारा आज ढिल्लन हॉस्पिटल के सामने मुख्य मार्ग में संत कवर राम दरबार गेट मार्ग में देखने मिला जहां एक डी आई 307 पिकअप वाहन अमृत मिशन के आधे अधूरे पानी से भरे गड्ढे में धस गया जिसे बड़ी मुश्किल से निकाला गया इस बड़ी जानलेवा गड्ढे के कारण कई लोग चोटिल हो गए है इसी प्रकार हटरी बाजार,इंदिरा मार्केट,सहित शहर कई प्रमुख मार्गो में खुदाई की गड्ढे को पाटे नहीं जाने का कारण कई लोग चोटिल हो रहे है किंतु प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों व निगम चलाने वाले जिम्मेदारों को सुध लेने की जरा भी फुर्सत नहीं है कि उनके लापरवाही का खामियाजा कैसे आम लोग भुगत रहे है और जानलेवा हादसों का शिकार हो रहे है आज भी अनेक वार्डो में महीनों से पाईप लाइन डालने खोदे गढ्ढे में न तो लाईन बिछाया गया है और न ही उसका रिपेयर किया गया है अतः अब जिला भाजयुमो ने इस मुद्दे को लेकर कड़ा रुख अख्तियार किया है और निगम प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी देते हुए मांग कि है यदि शहर के प्रमुख मार्गो ने खोदे गए गड्ढे शीघ्र ही नहीं भरे गए तो भाजयुमो उग्र आंदोलन करेंगी।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ