Print this page

अचानक शहर के खम्बो की सफाई अभियान ने क्या फिर से पोस्टर राजनीती जन्म दे दिया Featured

  • Ad Content 1

शौर्यपथ लेख / शहर में सफाई की व्यवस्था और सुन्दर शहर के लिए निगम प्रशासन लगातार कार्य करता रहता है किन्तु इन दिनों अचानक कुछ बाते ऐसी हुई जो सफाई से ज्यादा निगम अधिकारियो की राजनीती से प्रेरित लगी . जैसा कि 23 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री बघेल का जन्मदिन था . प्रदेश में मुख्यमंत्री बनने के बाद ये उनका दुसरा जन्मदिन मनाया गया और इस जन्म दिन में जैसा कि शहर ही नहीं पुरे प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री को बधाई देने वाले पोस्टर बैनर लागा रखे वैसी ही स्थिति दुर्ग में भी रही . जन्मदिन से पहले ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओ द्वारा खम्बो में , होर्डिंग्स में या जहा भी उचित खाली स्थान दिखा वह बेनर पोस्टर लगा दिए . किन्तु दुर्ग में एक अजीब बात हुई जो चर्चा का विषय रही इस बार दुर्ग में कांग्रेस समर्थित कार्यकर्ताओ में मूख्य्मंत्री बघेल को बधाई सन्देश के पोस्टर खूब लगाए किन्तु यह पोस्टर जो अमूमन कई दिनों तक लगे रहते है अचानक 23 की रात को ही गायब हो गए कौन उतारा , किसने उतारा , किसके कहने पर उतारा , कब उतारा ये आज तक अँधेरे में है कि अचानक अब शहर के मुख्य मार्ग में एक बार फिर भिलाई विधायक के समर्थको के पोस्टर उतर गए . इस बारे में निगम के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर को साफ़ रखने की कवायद में ये कार्य करना बताया गया .
23 की रात को गायब हुए पोस्टर और वर्तमान में खम्बो से निगम प्रशासन द्वारा निकाले गये पोस्टर में एक बात सामान रही दोनों ही पोस्टरों में से अधिकतर पोस्टरों में दुर्ग शहर विधायक वोरा के फोटो नहीं थे . किन्तु निगम प्रशासन के लोगो का कहना है कि शहर में अवैध रूप से लगे पोस्टरों को हटाने की मुहीम चल रही है पुरे शहर से अवैध पोस्टरों को हटाया जाएगा . अब देखना यह है कि निगम की यह अवैध पोस्टर हटाने की कार्यवाही कब तक चलेगी क्योकि ऐसी ही कार्यवाही का हवाला निगम में पिछले साल भी दिया था और भिलाई विधायक के समर्थको के पोस्टर जिसमे दुर्ग शहर विधायक के फोटो नहीं थे हटा दिया गया था और आज एक बार फि र ईतिफाक से यही कार्य हुआ अब यह ईतिफाक पुरे शहर के पोस्टर ( अवैध पोस्टर ) हटाने तक रहती है या कार्यवाही आवश्यक कारणों से स्थगित हो जायेगी ?

Rate this item
(1 Vote)
शौर्यपथ