० सर्वे कर कोविड-19 के टेस्ट के लिए अनिवार्य रूप से सैम्पल लें
० धरसा का चिन्हांकन करने राजस्व अधिकारियों को दिए निर्देश
० गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कहा कि सर्वे कर कोविड-19 के लिए अनिवार्य रूप से सैम्पल लेना है और चिन्हांकित मरीजों को आइसोलेट करना है। जिससे कोविड-19 फैलने का खतरा कम होगा। अभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आई है, लेकिन इसके बावजूद भी प्रतिदिन केस आ रहे हैं और खतरा टला नहीं है। हमें हमेशा सजग एवं सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ठेलेवाले, सब्जी वाले एवं व्यापारियों का भी सैम्पल लें और कड़ाई बरते। कोरोना से बचाव कर पाएंगे तभी आने वाले त्यौहार मना पाएंगे। लोगों में यह जागरूकता लाने की जरूरत है कि मास्क जरूरी है।
उक्त बातें कलेक्टर कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी केस बढ़ रहे हैं। इसके लिए सैम्पल संग्रहित करने शिविर लगाएं। 16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक कोविड-19 के लिए जागरूकता हेतु कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इसकी तैयारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि खैरागढ़ में भी ‘एक युद्ध ... कोरोना के विरूद्ध’ के तहत सैम्पल लिए जाएंगे। उन्होंने एसडीएम को इसकी आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर वर्मा ने कहा कि गोधन न्याय योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है और इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कमी पाए जाने पर निलंबित करने की कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के संबंध में जानकारी ली और कहा कि इस कार्य में गति लाए। उन्होंने गौठान में चारागाह एवं बाड़ी निर्माण के कार्य पर भी ध्यान देने के लिए कहा। मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों में श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा। उन्होंने गिरदावरी का कार्य ईमानदारी से करने को कहा। उन्होंने धान खरीदी की तैयारी के लिए सभी एसडीएम को निर्देश दिए। राशन दुकान संचालकों को बारदाना सुरक्षित रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिला के मापदण्डों के अनुसार कार्य करना है।
विशेषकर स्वास्थ्य एवं पोषण पर ध्यान देते हुए गर्भवती माताओं के चेकअप, संस्थागत प्रसव, डिलिवरी, एएनसी चेकअप, टीकाकरण एवं अन्य सेवाओं पर ध्यान दें। उन्होंने वनधन केन्द्र के निर्माण कार्यों में भी तेजी लाने के लिए कहा। स्थानीय स्तर पर समूह द्वारा बनाए गए उत्पाद का विक्रय करने के अलावा ट्राइफेड से भी समन्वय कर वनोपज एवं उत्पादों का विक्रय होना चाहिए। कुलथी, रागी की फसलों का दायरा बढ़ाने की आवश्यकता है। राजस्व विभाग के अधिकारियों से धरसा विकास योजना के तहत धरसा का चिन्हांकन करने के लिए कहा।
कलेक्टर ने कहा कि जिन अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी कोविड-19 में लगी थी और मृत्यु हुई है उसकी जानकारी राज्य शासन को भेजा जाना है। इसे प्राथमिकता देते हुए जानकारी उपलब्ध कराएं। जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम ने कलेक्टर को बताया कि इंग्लिश मीडियम स्कूल का नाम परिवर्तित नहीं होगा। स्कूल का संचालन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम योजना के अंतर्गत संचालित रहेगा, जिसका उल्लेख किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि प्राचार्य स्कूलों में निरंतर उपस्थित रहे यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि ग्राम सीतागांव में समाज की कुप्रथा माहवारी आने पर उन्हें अछूत मानते हुए घर-परिवार से दूर रखा जाता है। ऐसी कुप्रथा को समाप्त करने के लिए विशेष कदम उठाए। उन्होंने एसडीएम, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को वहां जागरूकता लाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला स्वसहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह जरूरी है कि पोल एवं फैसिंग तार उनके पास से विक्रय किया जाए जिससे उन्हें रोजगार मिलेगा।
कलेक्टर श्री वर्मा ने जिला खनिज न्यास मद से स्वीकृत कार्यों में एसडीओ आरईएस द्वारा तकनीकी स्वीकृति नहीं देने तथा कार्य में विलंब करने पर गहरी नाराजगी जाहिर की और इस कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बड़े निर्माण कार्य जिनमें टेंडर लेकर कार्य कराया जा रहा है ऐसे भवन, रोड निर्माण कार्य में गति लाए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि ‘एक युद्ध ... कोरोना के विरूद्ध’ के तहत डोंगरगढ़ में कारगर प्रयास किए गए। जहां सैम्पल कम लिए गए हैं वहां शहरी क्षेत्रों में और अधिक सैम्पल लेने की जरूरत है। इसके लिए घर-घर में सर्वे करने की जरूरत है ताकि एक भी घर न छूटे। उन्होंने बताया कि 16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक कोरोना सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर हरिकृष्ण शर्मा, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, एसडीएम मुकेश रावटे एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर वीसी के माध्यम से एसडीएम, जनपद सीईओ एवं अन्य अधिकारी जुड़े रहे।