Print this page

दोस्ती निभाने खातिर महिला को भी धमकी दे दी दुर्ग के इस व्यापारी ने ... Featured

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / कहते है जिन्दगी में सबकुछ मिले और एक अच्छा दोस्त ना मिले तो जिन्दगी बेकार है . दु:ख में सुख में जो आपके साथ खड़ा होता है वो सिर्फ दोस्त ही होता है नाते रिश्ते बाद में शामिल होते है किन्तु दोस्त सबसे आगे आपको खडा दिखाई देगा . कुछ ऐसी ही दोस्ती निभा रहे है दुर्ग के व्यवसायी परवाना बंधू .
मामला लाखो की धोखाधड़ी से जुदा है जिसमे उरला निवासी देवेन्द्र पाल सिंह लूथरा पर दुर्ग के फिरोज राठौर और भिलाई के सुखदेव सिंह ने दो अलग अलग मामलो में पद्मनाभपुर चौकी एवं मोहन नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमे 21 लाख और 31 लाख की धोखाधड़ी के मामले में देवेन्द्र सिंह पर जुर्म दर्ज हुआ है जिसमे एक मामले पर देवेन्द्र सिंह को जमानत मिल गयी वही दुसरे मामले पर अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है .
दोनों मामलो में एक विशेष बात यह है कि दोनों ही मामलो के प्रार्थी का देवेन्द्र सिंह के साथ कभी किसी तरह की कोई वार्ता नहीं हुई है ऐसा देवेन्द्र सिंह की पत्नी का कहना है . देवेन्द्र सिंह की पत्नी का यहाँ तक कहना है कि पुलिस प्रशासन साधन संपन्न है देवेन्द्र और फिरोज / सुखदेव के मोबाइल लोकेशन , कॉल डिटेल से जान ही सकती है कि इनकी आपस में कितनी बार चर्चा हुई है . वही लाखो के गबन मामले जिसमे विवेचना जारी है उस मामले में आरोपी देवेन्द्र पाल सिंह की धर्मपत्नी को परवाना बंधू द्वारा धमकी दी जा रही है जिसकी शिकायत देवेन्द्र सिंह की पत्नी द्वारा मोहन नगर थाना में की गयी है .
प्रदेश के मुखिया जहा एक और महिलाओ पर हो रहे अपराध के खिलाफ सख्त कदम उठाने की पहल कर रहे है वही दुर्ग पुलिस में देवेन्द्र सिंह की पत्नी द्वारा शिकायत पर क्या कार्यवाही हुई इसकी जानकारी श्रीमती देवेन्द्र सिंह को नहीं है . देवेन्द्र सिंह की पत्नी ने शौर्यपथ से चर्चा में बताया कि आज 15 दिन हो गए मुझे मिले धमकी और मेरे साथ हुए बद्सुल्की की शिकायत के बाद भी उस पर क्या कार्यवाही हुई इसकी कोई जानकारी मुझे सम्बंधित थाना से प्राप्त नहीं हुई .
वही इस मामले में एक काबिले तारीफ पहलु यह है कि धमकी या वार्ता की कोशिश प्रार्थी पक्ष द्वारा कभी नहीं की गयी ना ही सुखदेव सिंह सूर्या विहार कालोनी भिलाई द्वारा और ना ही फिरोज राठौर निवासी कसारीडीह द्वारा धमकी मिली भी तो उनसे जिनसे बरसो दोस्ती थी और आज वही इन दोनों के साथ हुए तथाकथित गबन के लिए धमकी दे रहे है ...

Rate this item
(1 Vote)
शौर्यपथ