Print this page

डीपीएस स्कूल में बच्ची के साथ कोई भी घटना नही हुई है,सभी पहलुओ पर पुलिस ने की है जांच-एएसपी शहर राठौर Featured

डीपीएस स्कूल में बच्ची के साथ कोई भी घटना नही हुई है,सभी पहलुओ पर पुलिस ने की है जांच-एएसपी शहर राठौर डीपीएस स्कूल में बच्ची के साथ कोई भी घटना नही हुई है,सभी पहलुओ पर पुलिस ने की है जांच-एएसपी शहर राठौर
  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / 05 साल की मासूम बच्ची के साथ हुए अनैतिक कृत्य की सोशल मिडिया एवं प्रिंट मिडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद कल डीपीएस स्कूल में पालको के प्रदर्शन के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर ने मीडिया से चर्चा करते हुए डीपीएस स्कूल रिसाली के पालकों के आक्रोषश व प्रबंधन की बीच हुई चर्चा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पालक यहां चर्चा के लिए आये थे, चर्चा दोनो के बीच हुई हैं जो भ्रम व समस्या है, उसे क्लियर किया गया है। पांच जुलाई की घटना जो बताई जा रही है, उस पूरे मामले में स्कूल में बच्ची के साथ दुष्कर्म नही हुआ है, और ना की कोई एकशन  लिया गया है, महिला विंग की एएसपी श्रीमती तंवर व उनकी टीम ने इस पूरे मामले की जांच की है, महिला डॉक्टर, शिशु रोग डाक्टर, आया वाईस प्रिसिंपल, क्लास टीचर सभी के बयान के अलावा सीसीटीव्ही फुटेज व डीबीआर की भी जांच की गई। पुलिस जांच में स्पष्ट है कि ऐसी कोई घटना नही हुई है।

शहर एएसपी दुर्ग सुखनंदन सिंह राठौर ने पालको से क्या कहा देखने के लिए निचे दिए लिंक पर जाए

https://www.facebook.com/share/v/sk4yWRxEzcdnxnjS/?mibextid=oFDknk

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ