क्या यु ही सवारियों का इन्तजार करता रहेगा करोडों के लागत से बना कोंडागांव का नवनिर्मित बस स्टैंड
दीपक वैष्णव की ख़ास रिपोर्ट
कोंडागांव / शौर्यपथ / कोंडागांव बस नवनिर्मित बस स्टैंड आज भी सन्नाटे वीरान में सवारियों का इंतिजार कर रहा है मगर शायद नगर पालिका परिषद नींद में है जो करोड़ों से नवनिर्मित बस स्टैंड में बसों को रुकवाने में नाकामयाब हुआ है । कुछ ही दिन पूर्व नगर में एलौंसिंग कर सब को बस स्टैंड चालू होने की वाहवाही बटोरी और आज फिर से करोड़ों के बस स्टैंड वीरान रह गया है।
क्या कहना है बस बुकिंग एजेन्ट का
जब कोंडागांव के बस बुकिंग एजेंट से बस न रुकने की बात पर चर्चा की गई तो मोहम्मद शकील सिद्धिकी का कहना है कि हम अपनी रॉयल ट्रेवल्स की बसों को 5 मिंट रुकने कहा गया है जो रोज रुक भी रही है उनका यह भी कहना है कि दुर्ग रायपुर कांकेर में आप जा कर देख सकते हो कि हर जगह में बस बुकिंग करवाने के लिए सभी एजेंटों के लिए एक एक बुकिंग दुकान दिया गया है मगर नगर पालिका को दुकान बेच कर पैसे कमाने थे हमारे लिए दुकान ही नही बनाया है तो हम वहां जा कर कहा बैठेंगे अपने सामान कहा रखेंगे बस स्टैंड बनने से पहले हमें भी प्रसन्नता थी कि बस स्टैंड में हमे भी बुकिंग के लिए एक जगह मिलेगी पर नगर पालिका परिषद ने तो सिर्फ अपना देखा ।
क्या कहना है जिम्मेदार अधिकारियो का
नगर पालिका परिषद कोंडागांव के जिम्मेदार सीएमओ अजय सिंह राजपूत का कहना है कि जब तक पूरा बस स्टैंड बन्द नही होगा तब तक नया बस स्टैंड में यात्री क्यों जाएगे . इसे पहले बन्द करेंगे साथ ही रही बात बस बुकिंग वालो के लिए हमने 20 लाख का इंस्टूमेंट बना के भेजा जल्द स्वीकृति मिलते ही कार्य चालू हो जाएगा ।
क्या लागत था बस स्टैंड का
कोंडागांव बस स्टैंड बनाने के लिए प्रशासन ने 653.81 लाख रुपये खर्च किये है जो सबसे पहले बुकिंग दुकान न बना कर बुकिंग वालो को अनदेखा किया गया है खबरों के बाद देखना होगा की प्रशासन इस पर किस प्रकार की नजर देगी तो अनदेखा कर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा ।