Print this page

भ्रष्टाचार मामले में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के सहायक संपदा प्रबंधक निलंबित क्या निगम दुर्ग में बाजार विभाग के नामान्तरण इश्तिहार के खेल पर कार्यवाही करेंगे आयुक्त ? Featured

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल, प्रक्षेत्र-दुर्ग के सहायक संपदा प्रबंधक मुखीराम ध्रुवे को नगदी लेन-देन का मामला प्रकाश में आने पर आयुक्त छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
जारी निलंबन आदेश के अनुसार छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल प्रक्षेत्र दुर्ग के सहायक संपदा प्रबंधक मुखीराम ध्रुवे द्वारा अपने कार्यालय में हितग्राहियों के प्रकरण को रोककर नगदी लेन-देन का समाचार निजी टी.वी. चैनल द्वारा प्रसारित किया गया था।
        आयुक्त, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल द्वारा मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सहायक संपदा प्रबंधक ध्रुवे को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में मुखीराम ध्रुवे का मुख्यालय मुख्य संपदा अधिकारी, मुख्यालय नवा रायपुर अटल नगर नियत किया गया है तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
         बता दे कि सहायक संपदा अधिकारी द्वारा पेपर ईश्तिहार मामले में कमीशन लेकर सिर्फ चंद दैनिक अखबार को नामंतारण ईश्तिहार देने के विषय में कई बार अन्य दैनिक अखबार प्रतिनिधियों से भी विवाद हो चुका है नामान्तरण सुचना से लेकर नामान्तरण मामलो में विवाद में रहने वाले सहायक संपदा अधिकारी मुखी राम ध्रुवे लगातार विवादों में रहते थे . आखिरकार भ्रष्टाचार के मामले में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल द्वारा मुखीराम ध्रुवे को निलंबित कर दिया गया .
वही शौर्यपथ समाचार पत्र के पास ऐसे पुख्ता प्रमाण है जिसमे दुर्ग निगम के बाजार विभाग के कुछ अधिकारी एवं एक अन्य सहायक राजस्व निरीक्षक द्वारा भी नामान्तरण सुचना में हितग्राहियों से ज्यादा रकम लेकर चुनिन्दा अखबारों को बड़े कमीशन पर नामान्तरण सुचना प्रकाशन के लिए डिया जा रहा है . वर्तमान में बाजार विभाग अधिकारी ईश्वर वर्मा पदस्थ है एवं नामान्तरण की प्रक्रिया पर इतना ज्यादा केन्द्रित है कि जिला कलेक्टर के जनदर्शन की प्राप्त शिकायतों को भी रद्दी की टोकरी में डालने जैसा कृत्य कर रहे है जिसका खुलासा आगामी अंको में किया जायेगा इस विश्वास के साथ कि भ्रष्टाचार के अन्य मामलो में जिस तरह से आयुक्त चंद्राकर मौन है इस मामले में कार्यवाही करेंगे .

Rate this item
(1 Vote)
शौर्यपथ