Print this page

पापा की परियो ने दी पापा को अंतिम बिदाई ,पंचतत्व में विलीन हुए रविन्द्र तिवारी Featured

  • Ad Content 1

सुबह का प्रहरी दैनिक समाचार पत्र के संपादक का असामयिक निधन

  दुर्ग / शौर्यपथ /
 दुर्ग के वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र तिवारी जी का लंबी बीमारी के बाद रविवार सुबह निधन हो गया . रविन्द्र तिवारी जी सुबह का प्रहरी दैनिक समाचार पत्र के संपादक एवं स्वामी थे दुर्ग जिले सहित छत्तीसगढ़ में रविंद्र तिवारी जी की लेखनी का लोहा सभी ने माना रविन्द्र तिवारी जी  जिस तरह से अपने समाचार पत्र को गंभीरता से लिया करते थे वैसे ही अपने परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियां का पूर्ण निर्वहन अपने जीवन काल में किया .
  रविंद्र तिवारी जी ने अपने पीछे पांच बेटियां एवं पत्नी को छोड़ इस दुनिया से विदा हो गए परंतु उन्होंने अपनी बेटियों में ही अपने बेटों का रूप देखा . कभी भी अपनी बेटियों को अपने बेटों से कम नहीं माना सभी बेटियों को उन्होंने अच्छी शिक्षा और संस्कार दिए रविंद्र तिवारी जी के अंतिम संस्कार की सारी प्रक्रिया बेटियों द्वारा पूर्ण की गई जिसे देखकर रविन्द्र तिवारी जी को अंतिम विदाई देने आए उनके शुभचिंतकों सहित सभी की आंखें भी नम हो गई .
रविंद्र तिवारी जी समाचार पत्र जगत के साथ-साथ उनके लिए भी एक उदाहरण छोड़ गए जो बेटियों को बेटों से कम मानते है .  रविंद्र तिवारी जी के असामयिक मौत से दुर्ग  प्रेस जगत में गम का माहौल है वहीं पूरे शहर में रविंद्र तिवारी जी के कार्यों की चर्चा होने लगी उनके निधन की खबर सुनते ही लोग उनके अंतिम दर्शन को पहुँचने लगे .उनकी कमी की भरपाई का होना असंभव है .
 बता दे कि सुबह का प्रहरी के संपादक वरिष्ठ पत्रकार श्री रविंद्र तिवारी जी अब हमारे बीच नहीं रहे भगवान उनकी आत्मा को शांति दे एवं उनके परिवार को संबल प्रदान करें . वे प्रिया, रिया, कोमल, आकांक्षा व टिया तिवारी के पिताजी थे। स्व. श्री तिवारी अपने पीछे भरापुरा परिवार छोड़ गए हैं।
शौर्यपथ परिवार सादर श्रद्धांजलि अर्पित करती है ? शान्ति

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Monday, 14 October 2024 06:22
शौर्यपथ