Print this page

जिसने पुलिस वाले पर लगाया रिश्वत का आरोप आज भी शहर के मध्य कर रहा धड़ल्ले से अवैध कबाड़ का व्यापार, शहर में कई जगह है ब्रांच ... Featured

जिसने पुलिस वाले पर लगाया रिश्वत का आरोप आज भी शहर के मध्य कर रहा धड़ल्ले से अवैध कबाड़ का व्यापार, शहर में कई जगह है ब्रांच ... जिसने पुलिस वाले पर लगाया रिश्वत का आरोप आज भी शहर के मध्य कर रहा धड़ल्ले से अवैध कबाड़ का व्यापार, शहर में कई जगह है ब्रांच ...
  • Ad Content 1

दुर्ग। शौर्यपथ । दुर्ग जिले में कबाड़ के व्यवसाय पर हमेशा पुलिस प्रशासन की कार्यवाही जारी रहती है चाहे वह ललित कबाड़ी हो , साबिर कबाड़ी हो, सोनी कबाड़ी हो , लल्लू कबाड़ी हो या अन्य कबाड़ी परंतु शहर में एक ऐसा कबड्डी भी मौजूद है जो पुलिस प्रशासन पर भी रिश्वत लेने का आरोप लगाने के बाद भी अपने व्यापार को संचालित कर रहा है और पुलिस प्रशासन है कि इस कबाड़ी के ऊपर कार्यवाही नहीं कर रही जबकि यह कबाड़ी जिला मुख्यालय के सबसे पास इलाके पद्मनाभपुर में अपने व्यापार को संचालित कर रहा है ।
  बता दें कि लगभग 2 साल पहले पद्मनाभपुर के रहवासी क्षेत्र में कबाड़ का व्यापार कर रहे बिट्टू कबाड़ी ( मोहम्मद आमीर) ने पद्मनाभपुर पुलिस चौकी में कार्यरत आरक्षक पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने उक्त आरक्षक पर कार्यवाही करते हुए लाइन अटैच कर दिया था वही चोरी की सेंटरिंग खरीदने के मामले में हुई कार्यवाही से यह तो स्पष्ट हो गया कि बिट्टू कबाड़ी वाला चोरी के समान खरीदना है पद्मनाभपुर जैसे पाश इलाके में निर्माण अधीन आवास से सामान चोरी होने की घटना आम हो गई है चुकी निर्माण करने वाले व्यक्ति अक्सर धनाढ्य वर्ग से आते हैं इसलिए छोटे-मोटे सामान चोरी होने पर वह इस मामले की लिखित में शिकायत नहीं करते यही हाल सरकारी ठेकेदारों की भी हैं ऐसे में पाश इलाके में कबाड़ का व्यापार कर रहे बिट्टू कबाड़ी द्वारा जो सामान लिया जाता है वह चोरी का है या फिर किसी ने बेचा क्त हो यह ज्ञात नहीं हो पता परंतु यह सत्य है कि अगर उक्त आरक्षक को रिश्वत के मामले में लाइन अटेच किया गया तो दूसरा मामला यह भी बनता है कि बिट्टू कबाड़ वाला चोरी के सामान खरीदना है ऐसे में पद्मनापुर पुलिस द्वारा शहर के पाश इलाके में व्यापार कर रहे बिट्टू कबाड़ पर आखिर कार्यवाही क्यों नहीं करती जबकि आज भी वर्तमान समय तक बिट्टू कबाड़ वाला रद्दी की आड़ में लोहे के सामान भी खरीदता है ।
मोहल्लेवासी है परेशान परंतु नहीं कर पा रहे शिकायत ...
पद्मनापुर के जिस इलाके में बिट्टू कबाड़ी उर्फ मोहम्मद आमीर व्यापार करता है वहां उसकी दबंगई इस तरह चलती है कि पूरे मार्ग को घेर कर अपने व्यापार को संचालित कर रहा है जिसके कारण मोहल्ले वासियों एवं सार्वजनिक शौचालय में  आने-जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है परंतु परेशानियों के बावजूद भी मोहल्लेवासी इस बात की शिकायत नहीं कर पाते वही मोहल्ले के एक-दो निवासियों ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा कि अगर कभी बिट्टू कबाड़ वाले को मार्ग अवरुद्ध न करने की बात कहते हैं तो वह उल्टी सीधी बातें करता है एवं धमकी देता है कि अगर मुझे उलझे तो ठीक नहीं होगा देखा नहीं कैसे एक पुलिस वाला मुझसे उलझा और मैंने उसे रिश्वत मामले में फंसा दिया इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो जांच का विषय है परंतु यह बात भी सच है कि आरक्षक को रिश्वत के मामले में शिकायत करने वाला बिट्टू कबाड़ी उर्फ मोहम्मद आमीर था और रिश्वत देने की नौबत चोरी के सेंटरिंग खरीदने की बात पर आई थी ऐसे में बिट्टू कबाड़ उर्फ मोहम्मद आमीर के मनमानी से वहां के निवासी भी परेशान है पूरे मार्ग पर गए बगाहे कबाड़ की गाड़ियों को खड़ा कर बिट्टू कबाड़ी उर्फ मोहम्मद आमीर ने अपरोक्ष रुप से वहां के रहवासियों को परेशान कर रखा है ।
पद्मनाभपुर पुलिस क्यों है मौन...
   आश्चर्य की बात यह है कि शहर के इस पाश इलाके में खुलेआम कबाड़ का व्यापार कर रहे बिट्टू कबाड़ पर पद्मनाभपुर पुलिस की नजर क्यों नहीं पड़ रही है जबकि इसी बिट्टू कबाड़ी वाले ने उनके ही थाना के एक आरक्षक पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया जिसका सीधा अर्थ है कि पद्मनाभपुर थाना के में कार्यरत पुलिस जवानों को बिट्टू कबाड़ के इस व्यापार की जानकारी होगी ऐसे में बिट्टू कबाड़ी वाले के रिश्वत देने के मामले एवं आरक्षक के लाइन अटैच होने के बाद क्या पद्मनाभपुर पुलिस द्वारा बिट्टू कबाड़ी वाले को बक्सा जा रहा है या फिर बड़ी सेटिंग के जरिए बिट्टू कबाड़ी वाला शहर के रहवासी इलाके के मध्य खुलेआम पुराने लोहे की खरीदी बिक्री कर रहा है ।

Rate this item
(1 Vote)
शौर्यपथ