कन्हारपुरी के शासकीय अस्पताल में मुर्गा पार्टी , सीएमएचओ ने कहा जांच के बाद होगी कड़ी कार्रवाई
दुर्ग / शौर्यपथ / सोशल मिडिया ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की और सरकारी अस्पताल के कर्मचारियों की मनमानी की पोल खोल कर रख दी . प्रदेश के सरकारी अस्पताल में कर्मचारियों के मुर्गा पार्टी करने का मामला सामने आया है, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला दुर्ग जिले के धमधा के कन्हारपुरी शासकीय अस्पताल का है. इस मामले को लेकर सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी का कहना है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बुधवार को अस्पताल के वार्ड में मरीजों का बेड होना चाहिए था, जहां पर मरीजों का उपचार होना चाहिए था, वहां मुर्गा बन रहा था और बेड में बैठकर वहां के डॉक्टर और स्टॉफ मुर्गा चावल खा रहे हैं. आसपास के लोगों से पता चला कि यह अस्पताल तो सुबह 10 बजे खुलना चाहिए और 4 बजे बंद होना चाहिए, लेकिन यहां का स्टॉफ इसे अपनी मर्जी से चलाता है. बुधवार को अस्पताल केवल 2 बजे तक खुला. इसके बाद वहां मुर्गा पार्टी शुरू हो गई. मरीज के बेड के बगल में गैस चूल्हा रखकर वहीं चिकन बनाया गया. दूसरे लॉन और वार्ड में कुछ लोग पत्तल पर चावल रखकर चिकन आने का इंतजार कर रहे थे. वहीं कुछ कर्मचारी वहां बैठे लोगों को पत्तल, सलाद और पानी परोस रहे थे. ये पार्टी कई घंटे तक चलती रही.
शासकीय सेवा शर्तों का उल्लंघन है, दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई: सीएमएचओ
इस मामले में जिले के सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी का कहना है कि पीएचसी हो या सीएचसी, वहां सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मरीजों का उपचार होना है. उस समय या उसके बाद भी यदि अस्पताल में पार्टी होती है तो ये शासकीय सेवा शर्तों का उल्लंघन है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मुर्गा पार्टी पर कांग्रेस हुई हमलावर , घेरा सरकार को ...
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकारी अस्पताल में मरीजों को दवाइयां नहीं मिल रही, डॉक्टर मुर्गा पार्टी कर रहे। दुर्ग जिला के कन्हारपुरी सरकारी अस्पताल जिसे 10 बजे खुलने के बाद 4 बजे बंद होना था। लेकिन अस्पताल को 2 बजे ही बंद कर वहां मुर्गा पार्टी किया जा रहा था। और यह कोई पहली घटना नहीं है इसके पहले भी दुर्ग जिला के कई सरकारी अस्पतालों में दारू पार्टी, मुर्गा पार्टी की खबरें सामने आई है, उसके बावजूद सरकार इसे सुधारने की दिशा में कोई काम नही किया गया है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री मीडिया में स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बताने बड़े-बड़े दावे करते हैं लेकिन हकीकत में स्थिति यह है कि सरकारी अस्पताल सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा है अस्पतालों में समय पर चिकित्सक नही मिलते दवाईयां टेस्टिंग किट की कमी है, एक्सरे, सीटी स्किन, एमआरआई, नही हो रहा है ऑक्सीजन, बेड की कमी है। मरीज ईलाज के लिए भटक रहे आयुष्मान योजना में निजी अस्पताल ईलाज नही कर रहे है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से स्वास्थ्य व्यवस्था संभल नहीं रही है, इसलिए सरकारी अस्पतालों की यह दुर्दशा है। भाजपा की सरकार बनने के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी हो गई है। मरीज इलाज के अभाव में भटक रहे हैं, सरकारी अस्पताल में मरीजों का इलाज नहीं हो रहा है। डबल इंजन की सरकार में मरीजों को डबल चोट लग रहा है, एक तो सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं हो रहा है, दूसरी ओर आयुष्मान योजना में निजी अस्पताल इलाज नहीं कर रहे।