Print this page

क्या दुर्ग विधायक गजेन्द्र यादव जनता को कर रहे गुमराह Featured

क्या दुर्ग विधायक गजेन्द्र यादव जनता को कर रहे गुमराह क्या दुर्ग विधायक गजेन्द्र यादव जनता को कर रहे गुमराह SHOURYAPATH NEWS
  • Ad Content 1

जिला क्रीडागण समिति की बैठक का आयोजन सालो बाद कलेक्ट्रेट दुर्ग में , नहीं पहुंचे कई पदेन सदस्य  
समिति नहीं हुई पूर्ण और हो गया फैसला कितना सच कितना झूठ ?

        दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग शहर लगातार अव्यवस्थाओ और बदहाली के दौर से गुजर रहा है पुराने उद्यान जर्जर हो रहे है और नए उद्यान बनाने की घोषणा हो रही है , पुराने और अपूर्ण बैडमिटन कौर्ट आडोडिरियम अभी भी अपूर्ण है किन्तु इस ओर ध्यान ना देकर नए के निर्माण की प्रक्रिया आरम्भ है वही अब एक नया मामला सामने आया है जिसमे कई तरह के सवालो को जन्म दे दिया .
   दुर्ग शहर के सबसे पुराने और कभी भव्य रूप में पहचान बनाये रविशंकर स्टेडियम की कायाकल्प की बात हो रही है . जिसमे जिला कलेक्टर कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार दुर्ग रविशंकर स्टेडियम को 33 वर्षो के लिए लीज पर दिए जाने की चर्चा हुई साथ ही इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए जिला क्रीडागण समिति के सदस्यों की संख्या को पूर्ण करने की पहल भी हुई .
अपूर्ण है समिति,पदेन अध्यक्ष है जिलाधीश ...
जिला क्रीडागण समिति में 23 सदस्यों की समिति निर्धारित है जिसमे जिले के सभी विधायक , सांसद एवं प्रशासनिक अधिकारी पदेन सदस्य होते है वही मनोनीत सदस्यों को शामिल कर लिया जाए तो समिति के सदस्यों की संख्या 23 के लगभग होती है ऐसे में जब समिति पूर्ण नहीं हुई वही समिति के कई पदेन सदस्य उपस्थित ही नहीं हुए ऐसे में किसी फैसले की बात बेमानी हो जाती है .


विधायक यादव क्या जनता को कर रहे गुमराह ...
जिला क्रीडागण समिति की बैठक 04 दिसंबर को दुर्ग कलेक्टर कार्यालय में आयोजित हुई थी जिसकी जानकारी जिला प्रशासन ने ने जिसमे बीसीसीआई को 33 वर्षो के लिए लीज पर देने की बात हुई साथ ही इस कार्य के लिए समिति के पूर्ण गठन पर जिलाधीश महोदय ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया . सालो बाद जिला क्रीडागण समिति की बैठक हुई उक्त बैठक में जिले के कई विधायक सही सांसद भी उपस्थित ना हो सके ऐसे में विधायक दुर्ग गजेन्द्र यादव द्वारा सोशल मिडिया में मेरे द्वारा फैसला लेने जैसी बात को प्रचारित कर कही ना कही उन अन्य पदेन सदस्यों (जनप्रतिनिधि ) की भावनाओं के साथ तो खिलवाड़ है ही साथ ही उनकी अहमियत को भी शून्य इंगित का सन्देश नजर आता है वही पदेसं सदस्य के अलावा एक अन्य सदस्य ने जानकारी दी कि सालो बाद हुए जिला क्रीडागण समिति  की बैठक में किसी भी तरह का फैसला नहीं लिया जा सकता क्योकि अभी जिला क्रीडागण समिति अपूर्ण है और जब तक मनोनीत सदस्यों का प्रवेश नहीं हो जाता तब तक यह अपूर्ण रहेगी ऐसे में मेरा फैसला कही ना कही विधायक यादव का आम जनता को गुमराह करने वाला नजर आता है .
बिना अनुमति के आरम्भ है बैडमिटन कोर्ट का निर्माण ...
  वर्तमान समय में शहर में बैडमिटन कोर्ट का निर्माण जिला क्रीडागण समिति दुर्ग के अधीन भूमि पर आरम्भ है जिसके निर्माण की अनुमति आरईएस विभाग ने जिला क्रीडागण समिति से मांगी थी किन्तु सदस्यों की संख्या अपूर्ण होने से यह अनुमति प्राप्त नहीं हुई परतु विधायक के विकास को दिखाने निर्माण kary आरम्भ भी हो चूका एक तरफ प्रशासन आम जनता से नियमो का पालन करने कीई अपील करती है वही प्रशासनिक विभाग ही बिना अनुमति मनचाही जगह पर विधायक के मार्गदर्शन में अवैधानिक रूप से निर्माण कर रहा है जो कही से भी विधि सम्मत नहीं है क्या विधायक शासन के नियमो से भी ऊपर हो गए है जैसा की हाल ही में विधायक गजेन्द्र यादव ने शासकीय भूमि पर अवैधानिक निर्माण कर शासन और संविधान से ऊपर अपने आप को दर्शाने की कोशिश की जिसे आम जनता ने बखूबी देखा .

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ