Print this page

जीत के बाद नहीं दिख रहे भाजपा पार्षद रामचंद सेन , वार्ड में बना चर्चा का विषय क्या होगा वार्ड की समस्याओ का ?.... Featured

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग नगर पालिक निगम का चुनाव संपन्न हो चुका है 15 फरवरी 2025 को परिणाम की घोषणा भी हो चुकी है इस बार दुर्ग नगर पालिक निगम में भाजपा की ऐसी आंधी चली थी ६० वार्ड में से 40 वार्ड भारतीय जनता पार्टी के खाते में आई वही कांग्रेस के एक दर्जन पार्षद ही चुनाव जीतकर निगम में पहुंचे जीत के बाद सभी वार्ड पार्षद जिस जनता के भरोसे चुनाव जीत कर नगर पालिका में वार्ड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं सभी वार्ड पार्षदों ने वार्ड वासियों का आभार माना और विजय जुलूस निकालकर जनता से मिले सहयोग के लिए धन्यवाद प्रेषित कर दिया परंतु दुर्ग निगम का एक ऐसा वर्ड भी शामिल है जहां वार्ड पार्षद जीत के बाद आभार प्रदर्शन करना तो दूर अब वार्ड के तरफ जाना भी पसंद नहीं कर रहे हैं .

सुर्खियों मे रहा वार्ड नंबर 38

  वार्ड नंबर 38 की जहां से रामचंद सेन चुनाव जीतकर नगर निगम पहुंचे भारतीय जनता पार्टी में कभी भी सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में रामचंद सेन का नाम सामने नहीं आया और ना ही वार्ड के भाजपा कार्यकर्ता इन्हें नहीं पहचानते ऐसे में रामचंद सेन के लिए चुनावी रणनीति बनाने वाले शहर के प्रसिद्ध व्यापारी प्रकाश सांखला की रणनीति के तहत जीत तो दर्ज कर लिए परंतु जीत के बाद रामचंद सेन मिलपारा और बैजनाथ पारा की तरफ पलट कर नहीं आए जिसके कारण वार्ड की जनता काफी आश्चर्यचकित हो गई है एक तरफ जहां हारे हुए प्रत्याशी मनोज सिन्हा जनता से मिले हुए सहयोग के लिए घर-घर जाकर धन्यवाद प्रेषित कर रहे हैं वहीं रामचंद सेन जीत के एक हफ्ते गुजरने के बाद भी मिल पारा बैजनाथपारा तरफ पलट कर नहीं आए उनके इस व्यवहार से अब वार्ड की जनता जिन्होंने रामचंद सेन को अपना बहुमूल्य वोट दिया अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं

 रामचंद सेन की सिर्फ रबर स्टाम्प की तरह पार्षद की भूमिका

 चर्चा है कि रामचंद सेन सिर्फ रबर स्टाम्प की तरह पार्षद की भूमिका निभाएंगे और वार्ड के असली पार्षद प्रकाश सांखला ही होंगे जो परदे के पीछे से सारा कार्य करेंगे हालांकि शहर के अन्य हिस्सों में रामचंद सेन के जीत के पोस्टर प्रकाश सांखला द्वारा लगा दिए गए हैं परंतु मिल पारा और बैजनाथ पारा की जनता अभी भी अपने नए पार्षद की राह देख रही है उन्हें अभी भी उम्मीद है कि खंडेलवाल कॉलोनी, ऋषभ कॉलोनी से निकलकर रामचंद सेन मिल पारा और बैजनाथ पारा की भी सुध लेंगे .अब देखना यह है कि आने वाले समय में रामचंद सेन मिल पारा बैजनाथ पारा की समस्याओं को दूर कैसे करेंगे या सिर्फ खंडेलवाल कॉलोनी ऋषभ कॉलोनी तक ही अपने राजनितिक आकाओं के निवास क्षेत्र तक सीमित रहेंगे.

प्रकाश सांखला के संस्थान में डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की कार्यवाही दुर्ग के व्यापारी और चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला को डीआरआई की टीम ले गयी थी सागर , कोर्ट ने दिए आदेश

https://shouryapathnews.in/cg/durg/8569

स्थानीय विधायक की अहम् भूमिका

  बता दे कि रामचंद सेन के नाम कि घोषणा पर वार्ड के भजपा कार्यकर्त्ताओ ने काफी विरोध किया था किन्तु उनका यह विरोध मंडल अध्यक्ष और स्थानीय विधायक के अप्रत्यक्ष दबाव के कारण नही कटा ऐसी भी चर्चा है कि रामचंद सेन के टिकिट के लिए कुछ लोगो ने रायपुर तक दौड़ लगाईं और टिकिट को फाइनल करने में सफल रहे वही चुनावी रणनीति के रूप में प्रकाश सांखला की हम भूमिका रही जिसका नजारा परिणाम के दिन भी देखने को मिला जब तक वार्ड ३८ के परिणाम की घोषणा नहीं हुई तब तक प्रकाश सांखला अपनी टीम के साथ चुनावी मैदान में डटे रहे वही ऐसी भी चर्चा है कि बी यह टीम रामचंद सेन को सभापति या अन्य कोई बड़े बजट के प्रभारी बनाने के लिय भी प्रयासरत है जिसमे सफल हो जाये तो भी कोई बड़ी बात नहीं आखिरकार लाखो रूपये का वार्ड चुनाव भी लड़ा गया इस वार्ड से जो चर्चा का भी विषय है . इस बार निर्वाचन योग द्वारा पार्षदों के खर्च के हिसाब का ब्यौरा दें से राहत मिलने का फायद कई पार्षद प्रत्याशियों को हुआ .

" विराट विजय है, श्रेयस ने दिखाया शौर्य, गिल ने जीता दिल.. "कुछ इस अंदाज में सीएम साय ने दी टीम इण्डिया को बधाई

https://shouryapathnews.in/khas-khabar/32744-2025-02-23-16-52-02

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Monday, 24 February 2025 07:13
शौर्यपथ