Print this page

भारत ने जीता चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब, कीवी टीम को जमकर धोया ,न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब Featured

भारत ने जीता चैंपियंस ट्रॉफी  2025 का खिताब, कीवी टीम को जमकर धोया  न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भारत ने जीता चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब, कीवी टीम को जमकर धोया न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब shouryapath news
  • Ad Content 1

 नई दिल्ली / शौर्यपथ /

   भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल मैच में  भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमाया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 251 रन बनाया था. जवाब में टीम इंडिया ने 6 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. रोहित शर्मा ने 76 रनों की पारी खेली. जबकि श्रेयस अय्यर ने 48 रनों का योगदान दिया.
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को दिलाई शानदार शुरुआत
  252 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. रोहित ने पारी के पहले ओवर के दूसरी ही गेंद पर शानदार छक्का जड़ अपना इरादा जाहिर कर दिया कि वो एक बड़ी पारी खेलने वाले हैं. रोहित और गिल के बीच पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर ग्लेन फिलिप्स (त्रद्यद्गठ्ठठ्ठ क्कद्धद्बद्यद्यद्बश्चह्य) ने एक अविश्वसनीय कैच लपक शुभमन गिल की पारी को समाप्त किया. गिल 50 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुए.
रोहित शर्मा ने खेली 76 रनों की पारी
  इसके बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें माइकल ब्रेसवेल ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद रोहित ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर टीम इंडिया की पारी को संभाला, लेकिन फिर एक बड़े शॉट खेलने के चक्कर में स्टंप के पीछे आउट हो गए. रोहित शर्मा को रचिन रविंद्र ने विकेटकीपर टॉम लैथम के हाथों स्टंप आउट कराया. रोहित शर्मा 83 गेंदों पर 7 चौके और 8 की मदद से 76 रनों की पारी खेली.
श्रेयस अय्यर ने दिया 48 रनों का योगदान
  इसके बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर के बीच चौथे विकेट के लिए 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर श्रेयस अय्यर का रचिन रवींद्र ने शानदार कैच पकड़ा. अय्यर 62 गेंद पर 2 चौके और दो छक्के की मदद से 48 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद अक्षर पटेल 20 गेंद पर 29 रन बनाकर माइकल ब्रेसवेल का शिकार बने.
  हार्दिक पांड्या 18 गेंद पर 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं आखिरी में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने भारत को शानदार जीत दिलाई. केएल राहुल 33 गेंद पर 34 रन बनाकर नाबाद लौटे. जडेजा 6 गेंद पर 9 रन बनाकर नाबाद रहे.
भारत न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर बना विजेता
  इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कीवी टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए. भारतीय टीम ने 252 रनों के लक्ष्य का पीछा 49 ओवर में 6 विकेट खोकर 254 रन बनाकर हासिल कर लिया और मैच को 6 विकेट से जीत लिया.
न्यूजीलैंड के लिए मिशेल और ब्रेसवेल ने लगाए अर्धशतक
 इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए विल यंग और रचिन रविंद्र पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े. वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग 17 और फिर कुलदीप यादव ने रचिन रविंद्र 37 को पवेलियन भेजा. इन दोनों के बाद डेरिल मिशेल ने 101 गेंदों में 3 चौकों के साथ सबसे ज्यादा 63 रनों की पारी खेली. माइकल ब्रेसवेल न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज रहे. उन्होंने 40 बॉल में 3 चौकें और 2 छक्कों के साथ 53 रनों की पारी खेली. इनके अलावा न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन 11, टॉम लैथम 14, ग्लेन फिलिप्स 34, और मिशेल सेंटनर 8 रन बनाए. भारत के लिए कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट हासिल किए. मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट हालिस किए.

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ