दुर्ग। शौर्यपथ। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्रीय एजेंसी लगातार कार्यवाही कर रही हैं हाल ही में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ED ने दबिश दी थी और दिनभर कार्यवाही के बाद वापस चली गई कार्यवाही में क्या मिला क्या नहीं इस बात की जानकारी नहीं हो पाई.
वहीं आज बुधवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर सीबीआई ने दबिश दे दी इस बात की जानकारी सोशल मीडिया x पर भूपेश बघेल कार्यालय की तरफ से दी गई जिसमें कहा गया कि 8 और 9 अप्रैल को गुजरात में ड्राफ्टिंग कमेटी की बैठक के संबंध में आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम था उसके पहले सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई 3 पदुम नगर निवास पर दबिश से दी सीबीआई की दबिश के बाद एक बार फिर दुर्ग जिले में राजनीतिक गरमा गई.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर सीबीआई की दबिश की खबर मिलते ही भिलाई 3 निगम सभापति कृष्णा चंद्राकर पूर्व मुख्यमंत्री के घर पहुंच चुके हैं ऐसा माना जा रहा है कि कुछ ही देर में खबर आपकी तरह फलेगी और कांग्रेसी कार्यकर्ता एक बार फिर भिलाई तीन की ओर पूछ करते हुए अपने नेता के समर्थन में आगे आएंगे समाचार लिखे जाने तक सीबीआई की कार्रवाई जारी है