दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग जिला परिवहन कार्यालय के अंतर्गत शहर में ऐसे सभी वाहन विक्रेताओ को अनुमति दी जाती है जो वाहन कंपनी के अधिकृत डीलर या सब डीलर होते है साथ ही व्यापार के लिए ट्रेड लाईसेंस भी जारी करता है ताकि विक्रय किये हुए वाहन की और जिले में कंपनी से आये नए वाहनों की पूरी जानकारी परिवहन विभाग के पास रहे . परिवहन विभाग द्वारा पुरजोर कोशिश की जाती रही है कि आम जनता के साथ किसी प्रकार का धोखाधड़ी ना हो इस लिए लर्निंग लाईसेंस से लेकर नए वाहन रजिस्ट्रेशन , परमिट सभी कार्य ऑनलाइन कर दिए गए है . और इन कार्यो को सुचारू रूप से नियंत्रण और निगरानी के लिए विभाग द्वारा जिला परिवहन कार्यालय में अधिकारियों कर्मचारियों की लम्बी फौज तैनात की गयी है ताकि आम जनता को कोई परेशानी ना हो और शासन को भी राजस्व का पूरा लाभ मिलता रहे किन्तु दुर्ग में आज भी ऐसे कई वाहन शोरुम है जो नियमो का फायदा उठा कर शासन के राजस्व का नुक्सान तो कर ही रहे है साथ ही शासन को भी गुमराह कर रहे है . ऐसे ही कुछ मामलो की जानकारी शौर्यपथ समाचार पत्र को प्राप्त हुई है जिससे ये पता चलता है कि किस तरह शासन के नाक के निचे अवैध शोरुम नियमो की आड़ में संचालित है ...
द्मद्बड्ड शोरुम दुर्ग में इसकी ब्रांच धमधा बाई पास के करीब है इस शोरुम की सबसे बड़ी बात यह है कि शोरुम तो खुल गया और यहाँ से नयी गाडियों के विक्रय के लिए सेल्समेन व पुरे स्टाफ की फौज है किन्तु दुर्ग परिवहन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले में द्मद्बड्ड कंपनी का कोई शोरुम नहीं है और ना ही इस शो रम की अनुमति संचालको द्वारा ली गयी है यह जानकारी शौर्यपथ की टीम को शोरुम के मेनेजर से प्राप्त हुई . नियमो के तहत देखा जाए तो शोरुम में किस संचालक का कार्य है यह अन्किंत नहीं है साथ ही ये एक सर्विस सेंटर के रुपमे संचालित है जबकी यहाँ नए वाहन डिस्प्ले के लिये रखे गए है और बाकायदा नए ग्राहकों को डील करने के लिए एक पूरा स्टाफ है पर प्राप्त जानकारी के अनुसार सारी बिलिंग रायपुर से होती है अर्थार्त सिर्फ दिखावे के लिए सर्विस सेंटर किन्तु हकीकत में चार पहिया वाहन का शोरुम है जो दुर्ग परिवहन विभाग के जानकारी में नहीं क्या ऐसे ही छत्तीसगढ़ में सुशासन आएगा क्या ऐसे ही मुख्यमंत्री बघेल का नवा छत्तीसगढ़ बनेगा क्या परिवहन अधिकारी मामले को संज्ञान में लेकर कोई कार्यवाही करेंगे क्योकि ये एक नहीं ऐसे कई शोरुम है जो अधिकृत नहीं है किन्तु नए वाहन की बिक्री कर रहे है जो कि परिवहन विभाग के नियम के विरुद्ध है .