Print this page

हड़ताली कर्मचारियों को महापौर ने किया आश्वस्त,कहा किसी के साथ नही होगा अन्याय Featured

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा आज भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों से चर्चा कर उन्हें आश्वस्त किया गया कि किसी भी कर्मचारियों के साथ अन्याय नहीं होने देगें। सफाई कार्य में लगे एमसीसी या प्लेसमेंट कर्मचारियों व अन्य कर्मचारियों की गलती पर उन्हें दो से तीन बार नोटिस दिया जावेगा । जिसके बाद उस कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी । महापौर ने कर्मचारी संघ के 12 सूत्रीय मांग को जल्द पूरा करने का विश्वास दिलाया । चर्चा के दौरान निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, सभापति राजेश यादव, एमआईसी प्रभारी दीपक साहू, ऋषभ जैन, हमीद खोखर,अब्दुल गनी, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, तथा कर्मचारी संघ की ओर से बाल्मिकी सिंह, रिक्की समुद्रे, रवि सोनी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।
उल्लेखनीय है कि आज सफाई व्यवस्था बंद कर कर्मचारी हड़ताल पर चले गये। सफाई कर्मियों द्वारा रविवार के दिन कार्य कराने, ओवर टाईम का भुगतान न होने, भाजपा शासन के समय वार्ड 1 से 10 और 51 से 60 तक रिक्शा चालक के रुप में कार्यरत कामगारों को सितंबर 2017 में प्लेसमेंट से एमसीसी में डाले जाने पर पुन: प्लेसमेंट में बहाल करने भविष्य निधि फंड, चिकित्सा फंड, की निगम कार्यालय से जानकारी देने सफाई कामगारों का पक्ष सुने बिना वेतन काटने तथा सुपरवाईजर को लोकेशन फोटो के माध्यम से 7 बार फोटो मंगाए जाने, एवं दीपावली के अवसर पर प्रोत्साहन राशि देने जैसी मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी आज हड़ताल कर महापौर के समक्ष अपनी बात रखें।
निगम में सफाई कार्य में लगे सुपरवाईजर, एमसीसी तथा प्लेसमेंट के कर्मचारी आज अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया । सुबह 6.00 बजे हाजरी लगाकर वे स्टेडियम के पास सभी एकत्र होकर निगम कार्यालय पहुॅचें । महापौर धीरज बाकलीवाल ने कर्मचारी संघ की मांगों को सुना । संघ के कर्मचारियों से उनकी समस्याओं पर चर्चा करते हुये महापौर ने कहा दुर्ग निगम के सभी सफाई कर्मचारी कोरोना काल में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी हैं । सभी का ध्यान रखना हमारा दायित्व है। उन्होनें आयुक्त महोदय से चर्चा किया है किसी भी सफाई कर्मचारी का वेतन नहीं काटा जाएगा । कोई भी सफाई कर्मचारी चाहे वह एमसीसी का कर्मचारी है या प्लेसमेंट कर्मचारी है गलती और लापरवाही करने पर दो से तीन बार नोटिस दी जाएगी। उसके बाद भी वह अपने कार्य पर लापरवाही करेगा तो एैसे कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।
इसके अलावा कोरोना काल में कार्य किये जाने पर मेरे द्वारा बोनस देने की घोषणा की गई है और एमसीसी से प्लेसमेंट में करने के लिए राज्य शासन से स्वीकृति ली जाएगी । महापौर ने स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर की अध्यक्षता में कोर कमेटी का गठन करने निर्देश दिये । जिसके द्वारा सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण किया जावेगा। कर्मचारियों के पीएफ कटौती राशि जल्द जमा करायी जाएगीं, साथ ही किवार के समय से कार्यरत कर्मचारी जिन्हें काम से बैठा दिया गया है उसकी सूक्ष्मता से जांच कर उन्हें काम पर लिया जावेगा। चर्चा के दौरान एल्डरमेन अजय गुप्ता, अंशुल पाण्डेय, व अन्य उपस्थित थे ।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ